उत्तराखंड
खुलेआम शराब पीने से कर लें तौबा, वरना होगी सख्त कार्यवाही।
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में विगत दिन हुई भारी बर्फबारी के चलते नगर में पर्यटको का भारी मात्रा के आवगमन हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बहाने की आड में पर्यटकों को मदिरापान का अवसर मिल जाता है रूसी बाईपास पर खुलेआम शराब पीने वालो पर तल्लीताल पुलिस की सख्त कार्यवाही।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से आये पर्यटक जो कि रूसी बाईपास पर खुलेआम बैठकर मदिरा का सेवन करते पाए गये, जिनका 81 पुलिस एक्ट में चालान कर सुरक्षित होटल भेज दिया गया है ।
नगर के रूसी बाईपास, किलबरी रोड ,भवाली रोड 12 पत्थर आदि क्षेत्रों में जाकर खुलेआम मदिरापान करने वालो की अब खैर नही,पुलिस अलर्ट पर है ।
बात दें कि उक्त क्षेत्रों में अक्सर खुलेआम शराब का सेवन व पार्टियां ,जश्न मनाते देखा गया है , मदिरापान के बाद अक्सर यह लोग जंगलों में बोतलें , वेस्ट सामान ,कूड़ा इत्यादि भी छोड़ जाया करते हैं , मदिरा सेवन के बाद आपसी लड़ाई ,गालीगलौज, वाहन दुर्घटना इत्यादि की घटनाएं आम हो चली है ।
इसी क्रम में तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहताश सागर के निर्देश पर वरिष्ठ चीता मोबाईल शिवराज राणा के नेतृत्व में ऐसे तत्वों कर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जोकि नगर के आसपास बैठकर खुलेआम मदिरापान करते हैं, कूड़ा, गंदगी, लड़ाई, झगड़ा इत्यादि करते शिवराज सिंह राणा के अनुसार नगर के आसपास खुलेआम मदिरापान करने वालो की अब खैर नही है , इसी क्रम में उन्होंने कुछ दिन पूर्व माल रोड पर बैठकर शराब का सेवन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की थी, इसी अभियान के दौरान तल्लीताल रूसी बाईपास , हनुमानगढ़ , कैला खान के साथ अन्य जगह भी चिन्हित की है और लगातार गश्त की जा रही है ।
अत्यधिक शराब पीने के बाद वाहन चलाने पर भी दुर्घटना की संभावना अक्सर बनी रहती है । ऐसे तत्वों पर सख्त चालानी कार्रवाई कर लगाम कसी जा रही है।