Monday, April 22, 2024

हल्द्वानी की बेटी रिनिशा लोहनी ने जु-जुत्सु कराटे राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2023 में दो गोल्ड और एक सिल्वर पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान।

हल्द्वानी।जय दुर्गा मार्शल आर्ट्स एकेडमी कि खिलाड़ी रिनिशा लोहनी ने जूनियर वर्ग में जु-जुत्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप के 3 वर्गों में प्रतिभाग करते हुए दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड व देश का नाम रोशन किया है प्रशिक्षक विनोद लखेरा ने बताया जु-जुत्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 27 मार्च से 31 मार्च 2023 तक जु-जुत्सु राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश मे किया गया जिसमें उत्तराखंड से रिनिशा लोहनी ने दो गोल्ड मेडल और एक सिल्वर पदक अपने नाम किया और साथ में ढाई लाख रुपए की इनामी राशि भी जीती है और इसी के साथ ही रिनीशा ने अक्टूबर-नवंबर 2023 में कजाकिस्तान रूस में होने वाली कराटे चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है गौरतलब है कि कजाकिस्तान वाले टूर्नामेंट के लिए रिनीशा का चयन नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर हुआ है रिनिशा लोहनी की इस उपलब्धि पर प्रशिक्षक विनोद लखेरा सहित खेल प्रेमियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है रिनीशा इससे पूर्व भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है रिनीशा के पिता नवीन लोहनी रोडवेज आर एम ऑफिस काठगोदाम मे कार्यरत हैं रिनीशा आर्यमन विक्रम बिरला स्कूल में कक्षा 7 की छात्रा है।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page