उत्तराखंड
*नैनीताल में शुरू होगी 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा, कलश यात्रा से होगी शुरुआत*
नैनीताल। नगर की प्राचीन धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा द्वारा 5 मई 2025 से श्रीमद देवी भागवत कथा का भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन वैशाख शुक्ल पक्ष की 22 गते से आरंभ होकर 13 मई 2025 (वैशाख 30 गते) तक चलेगा, जिसका समापन भंडारे के साथ किया जाएगा।
इस पावन कथा का वाचन प्रसिद्ध कथा वाचक देवेश चंद्र शास्त्री करेंगे। प्रतिदिन का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा —
प्रातः 8:00 बजे से 12:00 बजे तक पूजा
अपराह्न 1:00 बजे से कथा वाचन
अपराह्न 2:00 बजे से व्यास पूजन व भंडारा
कथा श्री राम सेवक सभा भवन में आयोजित की जाएगी। सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी श्रद्धालुओं, धर्मप्रेमियों एवं नगरवासियों से कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने का विनम्र अनुरोध किया है।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत 5 मई को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा के साथ होगी, जिसके लिए विशेष रूप से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है।
श्रीमद देवी भागवत पुराण, जिसे श्रीमद देवी भागवतम्, देवी भागवत अथवा देवी पुराण के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म के 18 प्रमुख महापुराणों में एक है। यह ग्रंथ महर्षि वेदव्यास द्वारा रचित है और माता भगवती आदिशक्ति (दुर्गा जी) को समर्पित है।
इस पुराण में सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, वंशानुकीर्ति, मन्वंतर आदि पंचलक्षण सहित देवी की विभिन्न लीलाओं, रूपों और महिमा का गहन वर्णन मिलता है। इसे शास्त्रों, वेदों और आगमों का सार माना जाता है, जिसका श्रवण और पाठ मोक्षदायक और पुण्यप्रद है।
श्रीमद देवी भागवत भक्ति, ज्ञान और मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है तथा देवी उपासकों के लिए यह एक अमूल्य आध्यात्मिक ग्रंथ है।
सभा ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।







