Connect with us

उत्तराखंड

शादी क़े दिन मंडप में इंतजार करती रही दुल्हन ,दूल्हा नहीं लेकर आया बारात, रिपोर्ट दर्ज़

हल्द्वानी।शादी क़े दिन दुल्हन मंडप में इंतजार करती रही बारात का , लेकिन दूल्हा बारात लेकर नहीं पहुंचा।जिसका कारण दहेज में कार नहीं मिलना बताया जा रहा हैं,पुलिस ने दूल्हे समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी कर ली है।

 

जानकारी क़े अनुसार बनभूलपुरा निवासी युवक ने आईजी को बताया कि उसकी बड़ी बहन का निकाह एक मार्च को चमोली जिले के देवराड़ा थराली निवासी समीर से तय हुआ था। 22 अगस्त को दोनों की सगाई व एक मार्च 2023 को निकाह की डेट तय हुई थी। निकाह के लिए उसने बरेली रोड में एक बैंक्वेट हाल बुक करा दिया। नवंबर में दूल्हे के पिता ने दहेज में कार की डिमांड कर दी। मांग पूरा नहीं करने पर उसकी बहन की कार की किस्तें जमा करने का दबाव बनाया। इसके बाद भी दोनों पक्षों की फोन पर बात होती रही। दूल्हे पक्ष ने निकाह नहीं करने की बात कही, लेकिन उन्हें यह मजाक लगा। एक मार्च को लोग बारात का इंतजार करते रहे, लेकिन दूल्हा नहीं पहुंचा। इसके बाद दुल्हन का भाई आइजी दरबार पहुंचा। आइजी ने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि दूल्हे समीर, पिता नसीर अहमद, मां गुड़िया, बहन सेहरीन व भाई आरिस पर दहेज उत्पीड़न वं धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड