उत्तराखंड
तिब्बती नया साल लोसर पर्व नैनीताल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नए साल के अवसर पर तिब्बतन बाजार 3 दिन तक पूर्णता बंद रहेगा
नैनीताल।तिब्बतन नया साल लोसर का 2150 वां साल सुखनिवास स्थित बौद्ध मठ में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस साल का समृद्धि प्रतीक खरगोश और पानी बताया गया हैँ,
बीते रोज 21 फरवरी को नया साल लोसर का शुभ आगाज हुआ,मंगलवार को तिब्बती समुदाय के लोगों ने सुबह से बौद्ध मठ में जाकर पूजा अर्चना की व एक दूसरे को नए साल की बधाईयां दी साथ ही घरों में अनेकों पकवान इत्यादि बनाए गए,आज बुधवार को लौसर के दूसरे दिन मुख्य बौद्ध गुरु नामगे सोनम, अगए , तेजीन छेपेले ने पूजा अर्चना कर नैनीताल व विश्व शांति की कामना की इसके साथ ही तिब्बती समुदाय लोगो ने एक साथ अन्न को हवा में उड़ा कर सुख समृद्धि की कामना की।तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर बौद्ध मठ परिसर में पारंपरिक परिधान पहने युवक युवतियाँ ने तिब्बती लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया,वही एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
तिब्बती संघर्ष सगठन के अध्यक्ष छिरिंग तोपगेल ने बताया लोसर पर्व के अवसर पर तीन दिन तक तिब्बतेन दिन मार्केट बंद रहेंगी,सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में तीन दिन तक चलने वाले लोसर समरोह को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इस अवसर पर जरनल सेक्रेटरी तेजिन गंदेय, वॉन्गदयू, तेजीन धोयूं, छिरिनग पेगीय,रिंनजीन,यसी तूपतेन शामिल थे।