नैनीताल
ब्रेकिंग: पुल से नदी में गिरे दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल,खैरना पुलिस ने रेस्कियू कर घायलों को बाहर निकाल भेजा हायर सेंटर।
खैरना। आज मंगलवार को क्षेत्र में रानीखेत पुल से एक व्यक्ति पूरन सिंह नेगी, पुत्र भगवंत सिंह नेगी, उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम कोट खुशाल पातली थाना रानीखेत जिला अल्मोड़ा जो नवनिर्मित रानीखेत पुल से लड़खड़ा कर नीचे नदी में गिर कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा जब चौकी खैरना पुलिस को सूचना दी गई तो उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना के नेतृत्व में चौकी खैरना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उपरोक्त घायल व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर हायर सेंटर भिजवाया गया।
बता दे कि इससे पूर्व कल 20 फरवरी को सुबह 6 बजे भी एक बस कंडक्टर अफजाल अली पुत्र अकबर अली उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम मुंडिया थाना बाजपुर उधम सिंह नगर जो रानीखेत पुल के आसपास नीचे नदी में शौच के लिए उतरा था जिसका पैर फिसलने के कारण वह भी नदी के गहरी खाई में गिरकर घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची चौकी खैरना पुलिस द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई गई।
चौकी खैरना पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं कुशल रेस्क्यू से विगत 2 दिनों में दोनों की जान बचाई गई जिसके स्थानीय लोगों द्वारा चौकी पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।
*पुलिस की रेस्क्यू टीम में*
1 उप निरीक्षक दिलीप सिंह चौकी प्रभारी खैरना
2 आरक्षी प्रयाग जोशी सहित चौकी में नियुक्त अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।