Connect with us

नैनीताल

दुखद: नैनीताल में करंट की चपेट में आने से दो पालतू गर्भवती गायों की मौत, क्षेत्र के सभासद ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

नैनीताल। नगर के बिरला चुंगी क्षेत्र में दो पालतू जर्सी गाय मर्त अवस्था में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिसके बाद मौके पर पहूंचे स्थानीय सभासद पुष्कर बोरा ने पशु चिकित्सा अधिकारी से गायों का पोस्टमार्टम कर उचित मुआवजे की मांग की है। सभासद ने बताया की पुराना राजभवन बिरला चुंगी निवासी ललित चिलवाल पुत्र हीरा सिंह चिलवाल व गोदावरी कार्की पत्नी स्व मदन सिंह कार्की की गाय टैग नंम्बर 102270223777 व102270223857 पास में ही चरने के लिए गयी थी तभी दोनों की करंट लगने से मौत हो गयी है। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को पत्र

भेज दोनों गर्भवती गायों का पोस्टमार्टम कर उचित मुआवजे की मांगकी है। और आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली विभाग के अर्थिक की

 

वायर के चलते पूर्व में भी इसी स्थान पर दो गायों की मौत हो चुकी

 

है, इसलिए विजली विभाग को जल्द से जल्द यहां से अर्थिक की वायर

को हटाया जाए। ताकि भविष्य में कोई जनहानि व पशुहानि ना हो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल