उत्तराखंड
भगतदा की घर वापसी: राजनीति नहीं अब सामजिक कार्यों में रहेगी भागीदारी- कोशयारी।
देहरादून।उत्तराखंड के पूर्व सीएम व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी देहरादून पहुचे जहां कार्यकर्तओं ने भगत दा का गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, इस दौरान वे अपने डिफेंस कॉलोनी आवास पहुचे जहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया और कहा कि उनकी इच्छा थी कि वो राज्यपाल के पद से मुक्त होना चाहते हैं,और सामान्य जीवन जीना चाहते हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देते हैं क्योंकि उन्होंने महाराष्ट्र जैसे बड़े प्रदेश का राज्यपाल बनाने का मौका दिया और उस राज्य में उन्होंने कई कार्यक्रम आयोजित किए साथी कोश्यारी ने कहा कि उत्तराखंड के गौरव बनाए रखे ना रखने में उन्होंने अपनी बखूबी भूमिका निभाई, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का उत्थान और सामाजिक कार्यों के साथ चिंतन मंथन किया जाए जिसको लेकर के उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया,वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने स्वागत समारोह के दौरान कहा कि भगत सिंह कोश्यारी पार्टी के वरिष्ठ नेता है उनके मार्गदर्शन में आगे भी कार्य किया जाएगा।