Connect with us

उत्तराखंड

आखिर किसकी जिम्मेदारी है पाले से जमे लिंक मार्गो को खोलना?

नैनीताल। सरोवर नगरी में विगत दिनों भारी हिमपात के चलते हैं नगर के अधिकांश लिंक मार्ग बर्फ जमने से बंद पड़े हुए हैं।घर मे कैद रहने को मजबूर है क्षेत्रवासी, कोई सुध लेने वाला नही।
नैनीताल में बीते दिनों हुई बर्फबारी के कारण नगर के ऊँचाई वाले क्षेत्र अयारपाटा, बिड़ला ,7 नंबर , हंसी निवास स्टोन ले आदि अनेको क्षेत्रों को नगर से जोडने वाले मार्गो पर अत्यधिक बर्फ व पाले के कारण चलना दूभर है, जिससे क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को आने जाने में वह अपना जरूरत का सामान इत्यादि लाने ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है ,अगर कोई व्यक्ति रिस्क लेकर उतरने की कोशिश भी करता है तो हमेशा गिरने का जोखिम बना रहता है ।जिला अस्पताल में नित्य बर्फ़ से फिसलकर जख़्मी होने के मामले भी आ रहे है। शेरवानी क्षेत्र में कुछ युवाओं ने मार्ग से बर्फ हटाने का जिम्मा लिया है परंतु क्या हर क्षेत्र में ऐसे युवा हैं?
क्या किसी विभाग की जिम्मेदारी नही बनाती है?
परन्तु जिम्मेदार विभाग व अधिकारियों ने इसकी सुध अभी तक नहीं ली है ,जिम्मेदार अधिकारी को फोन किया जाता है तो फोन उठाया नहीं जाता है ,अब नगर की जनता इस कदर परेशान है कि जाए तो आखिर जाएं तो जाएं कहाँ । अयारापाटा वार्ड के सभासद मनोज जगाती का कहना कि की लिंक मार्ग खोलना नगरपालिका की जिम्मेदारी है ,क्षेत्र में अधिकांश बूढ़े लोग भी है जिनके देखकर करने वाला कोई नही है ऐंसे पाले से जमे मार्ग पर वो कैसे उतरेंगे, यही हाल अन्य क्षेत्रों का भी है ।परंतु कई बार शिकायत करने पर भी अधिकारियों के कान पर ज़ू तक नही रेंगी। क्या किसी बड़ी घटना के बाद ही नगर पालिका नींद से जागेगी?

J

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड