Connect with us

नैनीताल

आक्रोश:नैनीताल के अधिवक्ताओ ने पुलिस को दी अन्तिम चेतावनी , आरोपियों के खिलाफ एक हफ्ते में सुसंगत धराओ में मुकदमा दर्ज़ न होने पर आंदोलन क़ो रहेंगे बाध्य, वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं,हल्द्वानी व रामनगर बार का भी समर्थन

नैनीताल

अधिवक्ता के खिलाफ ऐसी घटना घोर निंदनीय व बर्दाश्त योग्य नही

हल्द्वानी व रामनगर बार ने भी घटना पर जताया विरोध न्ययिक कार्य से अलग रहे अधिवक्ता दिया पूर्ण समर्थन।

नैनीताल। जिला शासकीय अधिवक्ता से मारपीट प्रकरण में अधिवक्ताओ सोमवार को पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने के साथ ही एक आपात बैठक बुलाई जिसमे सभी ने घटना की घोर निंदा करते हुवे पुलिस कार्य प्रणाली पर अपना विरोध दर्ज किया कहा कि जिला बार का एक शिष्टमंडल जल्द ही आई जी व डी आई जी से मुलाकात करेगा इसके साथ ही अधिवक्ताओ ने पुलिस को एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुवे कहा कि आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज नही किया जाता है तो अधिवक्ता आगे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे कहा कि आरोपियों द्वारा पहले डी जी सी से मारपीट करी जाती है उसके बाद डी जी सी के विरुद्ध ही पुलिस एफ आई आर दर्ज कर देती है कहा की आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज नही किया गया कहा कि इस घटना से अधिवक्ताओ में भारी रोष है वही घटना के विरोध में सोमवार को हल्द्वानी व रामनगर बार के अधिवक्ता भी न्यायिक कार्यो से विरत रहे कहा कि समाज मे अधिवक्ताओ का एक विशेष स्थान है जो सदैव न्याय के लिये सदा प्रतिबद्ध रहता है इसके बावजूद वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ ऐसी घटना किसी सूरत में बर्दाश्त नही है।बैठक में एसोसिएशन के अध्य्क्ष नीरज साह,सचिव दीपक रुवाली,उपाध्यक्ष संजय सुयाल,तरुण चंद्रा,उमेश कांडपाल,मनीष कांडपाल,गंगा सिंह बोरा, डी जी सी पंकज बिष्ट, ए डी जी सी राम सिंह रौतेला, पूजा साह,डी के मुनगली,हेमा शर्मा,राजेन्द्र कुमार पाठक,मनीष मोहन जोशी,के एस रौतेला,पंकज कुलौरा,ओंकार गोस्वामी, भानु मोनी, ज्योति प्रकाश,देव सिंह मेहरा,पूरन सिंह बिष्ट, हरिमोहन तिवारी, प्रदीप परगाई, रवि कुमार,मो खुर्शीद,निर्मल नीरज,दया आर्य अनिल हरनवाल, चंचल गुप्ता, मनीष  भट्ट, रितेश सागर दिग्विजय सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल