उत्तराखंड
खाई में गिरा कैंटर , आयरन कटर से गाड़ी को काट घायलों को निकला बाहर।
नैनीताल। ज्योलिकोट हल्द्वानी रोड नंबर 1 बैंड के पास देर रात्रि कपकोट भराड़ी जिला बागेश्वर से लौट रहा खाली गैस सिलेंडरों से भरा कैंटर गहरी खाई में जा गिरा। राहगीरों की सूचना पर ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया की दुर्घनाग्रस्त कैंटर में दो लोग बुरी तरह फंसे है जिनको निकलना मुश्किल काम था ,अनाफ़ानन में नैनीताल फायर स्टेशन से रेस्क्यू यूनिट को बुलाया गया , रेस्क्यू दल ने मौके पर जाकर देखा तो 100 मीटर गहरी खाई मैं एक सिलेंडर से भरी कैंटर दुर्घटनाग्रस्त थी ,जिसमें चालक नीरज व उमेश सिंह बुरी तरह से फसे हुए थे , जिनको फायर यूनिट द्वारा आयरन कटर की सहायता से कैंटर के स्टेरिंग को काटकर ड्राइवर समेत दोनों को बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया फ़िलहाल दोनो को सुरक्षित बताया जा रहा है। मौके पर एस0डी0आर0एफ0 तथा ज्योलिकोट पुलिस फोर्स भी मौजूद थे ।
बचाव दल में -फायर टीम
Fsso चंदन राम आर्य
Lfm अमर सिंह अधिकारी
Dvr भोपाल सिंह
Dvr उमेश कुमार
Fm मनोज भट्ट
Fm जसवीर सिंह
Fm मो0 उमर आदि लोग शामिल थे।