Connect with us

नैनीताल

नैनीताल– पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से ठप हुई पेयजल आपूर्ति

नैनीताल नगर की लोअर माल रोड में बुधवार की देर रात्रि
पेयजल लाईन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से मल्लीताल क्षेत्र के कई इलाकों
के साथ ही शौचालयों में पेयजल व्यवस्था ठप हो गयी जिसकी वजह से लोगों को
काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर जल संस्थान के अधिकारियों का
दावा है कि वर्तमान में क्षतिग्रस्त पेयजल लाईन को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
और प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोअर माल रोड में क्लासिक होटल के समीप
मल्लीताल पंप हाउस के समीप से प्राकृतिक जलस्त्रोत वाली पेयजल लाईन
क्षतिग्रस्त हो गयी जिसकी वजह से मल्लीताल के सार्वजनिक शौचालयों, डीएसए
स्टेडियम तथा बोट हाउस क्लब आदि में पेयजल व्यवस्था बंद हो गयी जिसकी वजह
से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मामले में जल संस्थान के सहायक
अभियंता दलीप सिंह बिष्ट ने भी स्वीकार किया कि पेयजल लाईन के
क्षतिग्रस्त होने से संबंधित क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था बाधित हुई है।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं मौके पर क्षतिग्रस्त लाईन को दुरुस्त कराने में
जुटे हुए हैं।
बिष्ट के मुताबिक वाहनों के अधिक कंपन्न होने की वजह से यह लाईन क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल