Connect with us

नैनीताल

नैनीताल– कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ चुनाव संपन्न, अध्यक्ष गौरव मठपाल व उपाध्यक्ष बने जतिन कुमार

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के चुनाव संपन्न हो गए हैं। मंगलवार को छात्र महासंघ के चुनाव के लिए नामांकन हुए जिसमें सचिव व संयुक्त सचिव के पद को छोड़कर सभी पदों पर एक एक नामांकन होने के कारण उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।
वही सचिव पद पर अमित चंद को कुल 15 मत में से 7 मत प्राप्त हुए वही हिमांशु सिंह को 8 को मत प्राप्त हुए, जिसके बाद हिमांशु सिंह विजय घोषित किया गया।
साथ ही संयुक्त सचिव के पद के लिए दीपक कुमार दास को 8 मत प्राप्त हुए जबकि भास्कर बमेठा को 7 मत प्राप्त हुए। जिसके बाद दीपक कुमार दास को विजय घोषित किया गया।
वही अध्यक्ष पद पर गौरव मठपाल को निर्विरोध छात्र महासंघ के अध्यक्ष चुना गया। उपाध्यक्ष पद पर जतिन कुमार निर्विरोध चुने गए,वही भावना कांडपाल को निर्विरोध छात्रा उपाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष पर पीयूष रावत निर्विरोध चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया में प्रो. एल एम जोशी निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल,प्रो. एल एस लौधियाल डी एस डब्लू डी एस बी परिसर नैनीताल,प्रो. एचसीएस बिष्ट मुख्य चुनाव अधिकारी,प्रो.ललित तिवारी,प्रो.रमेश चंद्रा प्रो.युगल जोशी,डॉ.नीलू लोधियाल, डॉ.गीता तिवारी, डॉ.रीतेश साह, डॉ.असीस तिवारी, डॉ.अशोक कुमार,डॉ.लज्जा भट्ट, डॉ.विजय कुमार, डॉ.महेश आर्या, डॉ. शशि पांडे , डॉ.रीना साह, डॉ.हिमाशु लोहुनी, आनंद रावत, राजेंद्र ढैला, नवीन जोशी, देवेन्द्र साह, केवल सती तथा गणेश चंद ने सहयोग किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in नैनीताल