उत्तराखंड
पिथौरागढ़ की बेटी तेंजिंग नोर्गे अवॉर्डी शीतल राज को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में किया सम्मानित, कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कीर्तिमान अपने नाम कर चुकी है शीतल
देहरादून। भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मूर्मो के उत्तराखंड भ्रमण के दौरान दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 36 मेधावी छात्र व छात्राओं को सम्मानित करने के साथ साथ देवभूमि की 5 वुमेन अचीवर्स को भी सम्मानित किया साथ ही, महामहिम ने कहा कि छात्र मातृभूमि, मातृभाषा, और मां का सम्मान करें, इनका सम्मान न हुआ तो हमारी पहचान खो जाएगी।
बताते चलें कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पिथौरागढ़ की बेटी तेंजिंग नोर्गे अवॉर्डी शीतल राज को महामहिम राष्ट्रपति ने सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व साथ ही पदमश्री बसन्ती बिष्ट- संस्कृति
पदमश्री डा० माधुरी बड़थ्वाल-संगीत
शीतल राज-पर्वतारोहण
रीना धर्मशक्तु-स्की प्लेयर
नीरजा गोयल (PWD)-पैराओलंपिक खिलाड़ी आदि महिलाओ को भी सम्मनित कर शुभकामनायें दी।