Connect with us

उत्तराखंड

हरिद्वार में कांग्रेस की “भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा” 22 नवंबर से शुरू, हरिद्वार क्षेत्र के मुद्दों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भरेंगे हुंकार

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का आव्हान भारत जोड़ो हरिद्वार में 22 से 25 नवंबर उदलहेड़ी से धनपुरा तक तक प्रारम्भ होने जा रही रही है।

हरीश रावत ने बताया की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा में स्थाई रूप से उनके साथ 51 यात्री लगातार भाग लेंगे, जिनकी सूची हरदा के द्वारा जारी की जा रही है।

सुधीर सांडिल्य, विरेन्द्र रावत, सुशाील राठी,राजवीर चौहान,राव अफाक दिनेश वालिया, अमन कुमार,अनुज चौधरी,राहुल चौधरी, सुन्दर सिंह मनवाल, रवि प्रकाश,अमित शर्मा

शादाब अली, सोनू चौहान,सुमित चौधरी, वरूण त्यागी, विकास राजपूत

सचिन डेरियो, नरेश कश्यप, सानिज खान,मगनपाल सैनी,डॉ. के.पी. तोमर

विनय कुमार, कमलकान्त, राजू सिंह

रिजवान खान, अरूण चौधरी उदयवीर चौहान, पंकज सैनी

दिनेश सैनी, अनिल सैनी

महिपाल सैनी, संदीप सैनी

सिकन्दर खेरी, मंगा सैनी

आशीष जेटली, मोहन काला

अमित तलवार, संजीव सैनी

ज्ञानचंद जोशी,रवि प्रकाश

जसविन्दर जस्सी, अरूण सैनी

बब्लू, सोनू, नाग सिंह कश्यप

राजेश रस्तोगी, सहबान

इकरार, मोहन सैनी

अंशुल चौधरी आदि लोग शामिल रहेंगे। साथ ही हरदा ने बताया की

भारत जोड़ो यात्रा के हरिद्वार क्षेत्र के प्रमुख मुद्दे निम्नवत रहेंगे।

1. भाईचारे व सहिष्णुता आधारित भारत का निर्माण।

2. राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय उत्थान की भावना का प्रचार-प्रसार।

3. संसदीय लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा।

4. बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई के खिलाफ जनजागृति।

5. महिलाओं के विरुद्ध अत्याचारों में लगातार वृद्धि व कानून व्यवस्था की स्थिति में भारी गिरावट।

6. हरिद्वार में पंचायती लोकतंत्र के अपहरण के विरुद्ध जन जागरण।

7. किसानों की मांग के अनुरूप गन्ने का खरीद मूल्य घोषित करवाना।

8. हरिद्वार जनपद की ध्वस्त पड़ी हुई सड़कों का सुधारी करण।

9. कांग्रेस और लोकतांत्रिक विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार।

यात्रा में भाग लेने के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या , पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह , गणेश गोदियाल , उप नेता भुवन कापड़ी जी, एआईसीसी सचिव काजी निजामुद्दीन , पूर्व सचिव प्रकाश जोशी, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल , पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी , मंत्री प्रसाद नैथानी , नवप्रभात , हीरा सिंह बिष्ट , तिलकराज बेहड़ , हरक सिंह रावत, शूरवीर सिंह सजवाण , दिनेश अग्रवाल , मेयर अनीता शर्मा , बह्मस्वरूप ब्रह्मचारी , राजपाल खरोला, संतोष चौहान , बलवंत सिंह चौहान एवं सरोजिनी कैंतूरा का भी आव्हान किया गया है

पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस यात्रा के साथ जुड़ने के लिए समस्त जनता से भी अपील की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड