Advertisement
Advertisement
Monday, November 27, 2023

भीमताल में लायन्स क्लब द्वारा पद्मश्री यशोधर मठपाल को सामाजिक,हेमंत रावत को पत्रकारिता व गौरीशंकर राणा को पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया

भीमताल। नगर में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट संस्था द्वारा भीमताल के एक होटल में अपनी दूसरी कैबिनेट बैठक का आयोजन किया गया इस कैबिनेट बैठक में ग्लोबल वार्मिंग और भीमताल के अन्य पर्यावरण मुद्दे को लेकर चर्चा की गई बैठक में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन द्वारा खाद्य उपलब्धता संसाधन गहन कृषि प्रणाली बड़े पैमाने पर वनों की कटाई पानी की कमी जय विविधता हानि मिट्टी की कमी आदि की समकालीन और भविष्य की वैश्विक चुनौती के लिए क्या मापदंड विकसित करने चाहिए इस पर जोर दिया गया इसके साथ ही वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण सहित कई मुद्दों पर जोड़ दिया इस बैठक के आयोजन में आयोजकों द्वारा भीमताल की तीन प्रतिष्ठित हस्तियों का सम्मान किया गया पद्मश्री डॉ. यशोधर मठपाल सामाजिक के क्षेत्र में हेमंत रावत सहारा समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में गौरीशंकर राणा पर्यावरण के क्षेत्र में का लायंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

Latest news

Related news

- Advertisement -
Advertisement