नैनीताल
भाजयुमो जिलाध्यक्ष नैनीताल के पद पर मोहित साह ने ठोकी प्रबल दावेदरी, वर्तमान में भाजयुमो युवा मोर्चा के जिला मंत्री का दायित्व है साह के पास
नैनीताल।नगर में अपने मधुर व सरल व्यवहार से सभी के दिल में जगह बनाने वाले युवा मोहित साह राजनीति के साथ साथ विभिन्न सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों में प्रतिभाग कर अपनी सेवा निरंतर देते आ रहे हैं, नैनीताल निवासी मोहित लाल साह ने अब भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष पद के लिए
दावेदारी पेश की है। इन दिनों मोहित पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं के सम्पर्क में भी हैं। बता दें कि साह ने पांचवीं शिक्षा नगर के उमा लवली स्कूल की स्नातक के बाद परिसर से ही इतिहास विषय में परास्नातक की पाचवीं से दसवीं तक भारतीय शहीद सैनिक स्कूल, 11 तथा 12 की शिक्षा सीआरएसटी स्कूल से शिक्षा लेकर कुविवि डीएसबी परिसर से स्नातक व परास्नातक की उपाधि हासिल की। शिक्षण काल के दौरान ही उन्होंने वर्ष 2010 में डीएसबी परिसर में छात्र संघ के उप सचिव पद पर दावेदारी पेश की लेकिन मात्र 9 मतों से वह हार गए। जहां तक साह के कालेज जीवन में राजनीति का सवाल है वह डीएसबी परिसर के अभाविप के अध्यक्ष, पूर्व नगर सह मंत्री, पूर्व नगर मंत्री, पूर्व नगर अध्यक्ष (सभी अभाविप) के साथ ही भाजयुमो के पूर्व मंडल महामंत्री, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजयुमों के साथ ही वर्तमान में साह के पास भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री का दायित्व है । साह नगर के आदर्श रामलीला एवम जन कल्याण समिति सूखाताल के पूर्व महासचिव, श्री राम सेवक सभा के सदस्य के साथ ही सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सदस्य भी हैं।