Sunday, April 21, 2024

अब नैनीताल नयना देवी मंदिर में भी श्रद्धालु कर सकेंगे ऑनलाइन दान,सभी दान पात्रों पर कर लगाया QR कोड

नैनीताल। वर्तमान में देश डिजिटाइजेशन की ओर तेजी से बढ़ रहा हैं, छोटे से लेकर बड़ा सामान खरीदने के लिए भी लोग डिजिटल लेनदेन कर रहें हैं, तो वही देश में कई ऐसे मंदिर भी है जहां भक्त ऑनलाइन चढ़ावा चढ़ाते है, उसी कड़ी में अब नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर का नाम भी जुड़ चुका हैं, जहां भक्त ऑनलाइन चढ़ावा चढ़ा सकेंगे।

जिसके लिए नैना देवी मंदिर प्रबंधन की तरफ से दान पात्रों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इन QR कोड को स्कैन करके भक्त ऑनलाइन माध्यम से मंदिर में दान दे सकेंगे।

नयना देवी मंदिर कमेटी के सदस्य सुरेश मेलकानी ने बताया कि कई बार श्रद्धालु श्रद्धा भाव के साथ मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं,लेकिन उनके पास अक्सर कैश नहीं होता है जिस वजह से वह मंदिर में चढ़ावा नहीं चढ़ा पाते हैं। वहीं देश डिजिटाइजेशन की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने 10 दान पात्रों पर QR कोड लगाया गया है। जिसमें भक्त फोन पे पेमेंट , गूगल पे, पेटीएम व अन्य माध्यमों से स्कैन कर ऑनलाइन चढ़ावा चढ़ा सकते हैं।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page