नैनीताल
नैनीताल में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी को देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा, मांगे पूरी न होने पर 16 नवंबर से होंगी भूख हड़ताल
नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने शनिवार को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को 5 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारियों ने अवगत कराया कि समस्त पालिका कर्मचारियों की जायज समस्याएं जो पूर्व से चली आ रही है और समस्त कर्मचारी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए निरन्तर समक्ष उपस्थित होते आये हैं और समस्याओं से अवगत कराते चले आ रहे हैं लेकिन अब समस्त कर्मचारी आर्थिक रूप से परेशान हो चुके हैं और अपनी समस्याओं से आपको पुनः अवगत कराना चाहते हैं।
जिसमें शासनादेश के अनुसार निकाय कर्मचारियों को प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में 08 तक वेतन एवं पेंशन का भुगतान आवश्यक रूप से किया जाना है, शासनादेश संलग्न। जिसे समस्त कर्मचारियों के बच्चों की फीस ससमय जमा हो सके व बैंक का अतिरिक्त ऋण के रूप में ब्याज का भार बढ़ता है उसका भी समाधान हो सकें।
जो मुख्यमन्त्री द्वारा पर्यावरण मित्रों को प्रतिदिन 500 रूपये के हिसाब से शासनादेश जारी किया गया था वह अभी तक नहीं मिल पाया है, जबसे शासनादेश जारी किया गया है उस माह से पर्यावरण मित्रों को मानदेय 500 की दर से प्रदान किया जाय, व साथ ही एरियर का भुगतान करते मुख्यमन्त्री के शासनादेश का पालन करने के लिए।
पर्यावरण मित्र सेवानिवृत्त व जिनकी मृत्यु हो चुकी है तथा जिनके स्थान रिक्त पड़े हैं जिससे सफाई कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए उन स्थानों पर 50 पर्यावरण मित्रों की स्वीकृति किया जाए ।
समस्त कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं उनकी तीन से चार पिढिया पालिका आवासों में पूर्व से ही निवास करती चली आ रही हैं, समानता की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जो किरायदारी बहारी व्यक्तियों पर की गई है उन्हें भी उसी तरज पर किरायदारी बहाल किया जाए
विगत कई वर्षों से सेवानिवृत्त एवं मृतक कर्मचारीयों को अर्जित अवकाश का भुगतान नही हो पाया है जिससे समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है जल्द से जल्द उनके अर्जित अवकाशों का भुगतान किया जाए।
देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने चेतावनी दी है कि 06 नवंबर तक सम्सयाओं का समाधान नही किया जाता है तो 9 नवंबर से समस्त कर्मचारी दो दिवसीय सांकेतिक धरना करने पर बाध्य होगें। इसके अलावा फिर भी समस्यों का समाधान नही किया जाता है तो 13 नवंबर से संगठन के माध्यम से 15 नवंबर क्रमिक अनशन किया जाएगा अगर फिर भी समाधान नहीं होता है तो 16 नवंबर से संगठन आमरण अनशन करने पर बाध्य होगा। भूख हड़ताल के दौरान धरने पर बैठे किसी भी कर्मचारी को कोई भी परेशानी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी पालिका प्रशासन की होगी।
इस दौरान अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, महासचिव सोनू सहदेव, उपाध्यक्ष कमल कुमार, उपसचिव रवि कुमार रहें।