Connect with us

एजुकेशन

नैनीताल कुविवि के सविंदा प्राध्यापक अनिर्बन दंडपत का असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली में चयन हुआ चयन

नैनीताल।कुमाऊं यूनिवर्सिटी  के रसायन विज्ञान विभाग के संविदा प्राध्यापक डॉ. अनिर्बन दंडपत का असिस्टेंट प्रोफेसर गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली में चयन हुआ है ।डॉ. दंडपत द्वारा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है । डॉक्टर दंडपत ने कोलकाता से बी एससी तथा एमएससी की और जादवपुर यूनिवर्सिटी से पी एच डी की तथा सिंगापुर , येरूशलम से पी डी एफ किया ।उनके 40से ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है। उनका शोध नैनो मैटेरियल तथा कैटालिसिस फोटो कैटालिसिस से जल शुद्धिकरण तथा एयर शुद्धिकरण किया जा सके । डॉक्टर दंडपत ने कुमाऊं विश्वविद्यालय में डी एस टी इंस्पायर में पांच वर्ष कार्य किया तथा संविदा में भी अपनी सेवा दी ।डॉक्टर दंडपत की नियुक्ति पर प्री एल एम जोशी ,प्री ए बी मेलकानी ,प्रो चित्रा पांडे ,प्रो पुष्पा जोशी ,प्रो नंद गोपाल साहू डॉक्टर गीता तिवारी डॉक्टर महेश आर्य डॉक्टर गिरीश खर्क सहित कूटा के प्रो ललित तिवारी डॉक्टर विजय कुमार ,डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,डॉक्टर दीपक कुमार ,डॉक्टर सोहैल जावेद,डॉक्टर पैनी जोशी,डॉक्टर मनोज धूनी डॉक्टर सीमा चौहान,डॉक्टर गगन दीप होती डॉक्टर रितेश साह ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन