उत्तराखंड
अमेरिका और भारत कर रहे है नैनीताल की जलवायु पर मंथन,पाठ्यक्रम तैयार कर अमेरिका के साथ अन्य देशो में जायेगा पढ़ाया
नैनीताल। कुविवि के हर्मिटेज भवन में डीएसबी परिसर के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की ओर से चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का श्री गणेश हुआ, जिसमें अमेरिका के प्रसिद्ध संस्थानों के हिंदी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं जिसमें नैनीताल की पारिस्थितिकी और पर्यावरण पाठ्यक्रम तैयार कर अमेरिका के साथ अन्य देशो में पढ़ाया जायेगा।
कुविवि के हर्मिटेज भवन में अंतराष्ट्रीय सेमिनार का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या, अमेरिका के युवा हिंदी संस्थान के अशोक ओझा, न्यूयार्क विवि की प्रो. गेब्रीयेला निक, पर्यावरणविद प्रो. अजय रावत व प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि ये गर्व की बात है कि अमेरिका से विशेषज्ञ यहां आकर हिंदी के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। इससे हमारी सभ्यता, संस्कृति और समृद्ध होगी।
कुविवि डीएसबी परिसर नैनीताल के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के तत्वाधान में युवा हिंदी संस्थान न्यू जर्सी अमेरिका के अशोक ओझा और न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय की प्रो. गेब्रीयेला निक इलियेवा के सहयोग से नैनीताल की पारिस्थितिकी और पर्यावरण के अध्ययन और इस पर पाठ्य सामग्री के निर्माण की महत्वपूर्ण योजना शुरू की जा रही है .स अभियान में अमेरिका के कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय, पेंसिलवेनिया विवि, कंसास विवि, वेंडरबिल्ट विवि, सैसली विवि मैडिसन , जर्सी सिटी बोर्ड, फोरसाइथ डिस्ट्रिक्ट काउंटी स्कूल, शैंडलर डिस्ट्रिक्ट स्कूल और हिंदी भाषा अकादमी आदि अत्यंत प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधि चार दिन तक नैनीताल की जलवायु, पारिस्थितिकी पर मंथन कर पाठ्य सामग्री तैयार कर करेंगे जिसे अमेरिका के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थानों में पढ़ाया जायगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य और मुख्य वक्ता प्रो. अजय रावत थे। रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश में इसे पत्रकारिता विभाग और कुमाऊं विवि के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि बताया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी ने किया व इस मौके पर प्रो. एल एम जोशी, प्रो. अतुल जोशी, डा. पूनम बिष्ट, डा. रितेश साह, भावना साह, आनंद बिष्ट,प्रो. नीता बोरा, प्रो. लज़्ज़ा भट्ट के साथ अनेको विधार्थी मौजूद थे।