उत्तराखंड
ना लाईट ना पानी , अधिकारियों के मोबाईल स्विच ऑफ।
अंधकार में डूबी सरोवर नगरी,3 दिन में भी बहाल नही हो पायी विद्युत व्यवस्था।J
नैनीताल। सरोवर नगरी में बीते 2 दिवस पूर्व भारी हिमपात हुआ था, जिससे नगर में बिजली ,पानी नेट सेवाएं बन्द हो गयी थी। यातायात आदि सब व्यवस्था चरमरा गयीं । नगर के कुछ हिस्से बिजली से ज़रूर रोशन हुए है लेकिन अधिकांश क्षेत्रो में न लाईट है न पानी कड़ाके की ठँड में रजाई भी काम नही कर रही ,बिजली के उपकरण चल नही सकते ,लोग बेबस से हो सिर्फ लाईट आने का इंतजार कर रहे है , पर विभाग की ढीली कार्य प्रणाली के चलते नगर की अधिकांश जनता इस भारी बर्फबारी के बावजूद भी लाचार सी टकटकी बांधे 3 रोज पहले जगमगाते इस बल्बों को ताकने पर मजबूर है । पानी के नाम पर बर्फ को पिंघलाकर उपयोग में लाया जा रहा । जब मौसम विभाग की चेतावनी थी तो विभाग ने पूर्व निर्धारित योजना क्यों नही तैयार की ?
जिससे जल्द जल्द लोगो को राहत दी जा सकती थी। विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार दावा कर रहे कि नगर में 90 प्रतिशत विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गयी है बाकी बचे क्षेत्रो में आज सप्लाई होने की बात कही गयी थी । परन्तु अब अधिकारियों के फोन स्वीच ऑफ आ रहे है । जबकि जिला प्रशासन की तरफ से सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ रहने के आदेश थे। अब फोन बंद करके ये कौन सा अलर्ट मोड़ है?