नैनीताल
नैनीताल की धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा की चुनावी प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये, 2 को जाँच 3 को नाम वापसी व 6 नवंबर को होगा मतदान
नैनीताल। नगर की प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम सेवक सभा मल्लीताल के 15 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव प्रक्रिया के दौरान तीन वर्षीय निर्वाचन 2022–2025 के लिए आज सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करवाए गए। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रवीण कुमार साह, पर्यवेक्षक हरीश सिंह राणा एवं पर्यवेक्षक डॉ ललित तिवारी की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन प्रत्याशी के रूप में कैलाश जोशी, ललित मोहन साह, राजेंद्र बजेठा, मनोज साह, विमल चौधरी, जगदीश बवाड़ी, चंद्रप्रकाश शाह, राजेंद्र लाल शाह, देवेंद्र लाल साह, राजेंद्र सिंह बिष्ट, अशोक साह, किशन सिंह नेगी, भीम सिंह कार्की, आलोक चौधरी, विमल कुमार साह, मनोज जोशी ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
नामांकन के लिए मंगलवार 1 नवंबर को भी 11:00 बजे से 2:00 बजे तक व्यक्तिगत रूप से प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए जा सकते हैं।
दिनांक 2 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। दिनांक 3 नवंबर को नामांकन वापसी का समय निर्धारित किया गया है।
दिनांक 6 नवंबर को मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी एवं उसी दिन विजयी प्रत्याशियों की घोषणा भी की जाएगी।