नैनीताल
नारायण नगर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाने के विरोध में सभासद मनोज जगाती का नारायण नगर वासियों को समर्थन, आयुक्त से की अपील कर कहा प्लांट को अन्यत्र स्थापित किया जाए
नैनीताल।नगर पालिका नैनीताल द्वारा नारायण नगर क्षेत्र में सालिड वेस्ट मेनेजमेन्ट प्लान्ट लगाया जा रहा है जिसका वहाँ की जनता विरोध कर रही है। और अनिश्चित कालीन धरने बैठे है अब स्थानीय सभासद मनोज जगाती भी इस लड़ाई में कूद पड़े हैं उन्होंने आयुक्त कुमाऊं को ज्ञापन देकर प्लांट को कहीं और स्विफ्ट करवाने की अपील की है उन्होंने कहा की क्षेत्रवासियो के अनुसार प्लान्ट लगाने से पहले सम्बन्धित क्षेत्र की जनता को विश्वास में नहीं लिया गया और इस प्लान्ट के लगने से होने वाले प्रदूषण से भी वहाँ की जनता के स्वास्थ में प्रभाव पडेगा। मशीनों के कम्पन्न के कारण क्षेत्र में स्थित केमेल्स बैक आदि पहाडियों में भारी भूस्खलन की सम्भावना हो सकती है। नारायण नगर के आस-पास के गाँव की जनता भी इस प्लान्ट का विरोध कर रही है।
मंडलायुक्त से अपील की है कि इस विषय को गम्भिरता से लेते हुए प्लान्ट को स्थापित होने से रुकवाने की गुहार लगाई,क्योंकि जब वहां की जनता इसका विरोध कर रही है और हम भी क्षेत्र की जनता के साथ है। और हम भी इस प्लान्ट स्थापना का विरोध करते हैं। इस प्लान्ट को रुसी बाईपास या अन्यत्र स्थापति किया जाये की मांग की हैं