नैनीताल
आक्रोश-कूड़ा निस्तारण प्लांट का नारायण नगर की जनता ने किया कड़ा विरोध,क्षेत्रवासियों को बिना विश्वास में लिए लगाया जा रहा हैं कूड़ा निस्तारण प्लांट -भगवत रावत, सभासद
नैनीताल l सरोवर नगरी के समीपवर्ती क्षेत्र नारायण नगर में नगर पालिका नैनीताल द्वारा कूड़े के निस्तारण के लिए एक प्लांट लगाया जा रहा है जब आज पालिका द्वारा कूड़े निस्तारण के कुछ यन्त्र नरायण नगर में स्थापित किये जा रहे थे जिसका क्षेत्रवासियों ने कड़ा विरोध किया।
आज ग्रुरुवार को नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट के लिए मशीनें स्थापित की जा रही थी तभी क्षेत्र की जनता ने विरोध शुरू कर दिया । क्षेत्र के सभासद भगवत रावत ने कहा की लोगो का कहना है की क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण प्लांट के बारे में कि वह किस तरह से काम करेगा इसकी कोई भी जानकारी पालिका द्वारा क्षेत्र की जनता को नहीं दी गई,क्षेत्रवासियों का मानना है कि कूड़ा निस्तारण प्लांट लगने से गंदगी बढ़ेगी, क्षेत्र की जनता पहले से इसके विरोध में है और पूर्व में भी पालिका को पत्र भी लिखा जा चूका है, उन्होंने कहा की वह क्षेत्र के निर्वाचित सभासद है उन्हें बिना विश्वास में लिए पालिका यहां मशीन प्लांट करने लगी। उन्होंने बताया कि नारायण नगर क्षेत्र एक आबादी वाला क्षेत्र है जिसके आसपास चार खेत,खुरपा ताल आदि ग्रामीण क्षेत्र भी लगे हुये है, उन्होंने कहा कि अगर यहां प्लांट लगता है तो आसपास के क्षेत्रवासी भी इसका विरोध करेंगे।
बताते चले की नगर पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा कूड़ा निस्तारण प्लांट की एक्सपर्ट टीम के साथ नारायण नगर में पहुंचे और देहरादून से आयी मशीने लगवाने लगे तभी क्षेत्र की जनता वहां पहुंच गई और प्लांट का कड़ा विरोध करने लगी , प्लांट का के विरोध की बात सुनकर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी भी मौके पर पहुंच गए और लोगो को समझाने का प्रयास करने लगे, उन्होंने कहा की कूड़ा निस्तारण प्लांट क्षेत्र की जनता को विश्वास में लेकर ही किया जाएगा ऐसा कोई कार्य नहीं किया जाएगा जिससे कि क्षेत्र की जनता को असुविधा हो, क्षेत्र की जनता को भी उसकी कार्य व्यवस्था को समझना ज़रूरी हैँ ।इस मौके पर सचिन कुमार, रोहित,अमित, मनीष,योगेश नितिन, प्रकाश,प्रभाकर,अतुल कुमार नीरज,जितेंद्र आदि लोग मौजूद थे l