Connect with us

नैनीताल

उत्तराखण्ड की महान जनता के स्नेह से महाराष्ट्र में सेवा करने का अवसर मिला- भगत सिंह कोशियारी, राज्यपाल, महाराष्ट्र, हल्द्वानी आगमन पर स्वागत को उमड़ पड़ी क्षेत्र की जनता

हल्द्वानी।महामहिम महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का प्रथम बार कुमॉऊ के प्रवेश द्वार सर्किट हाउस काठगोदाम में आगमन हुआ। कोश्यारी जी के आगमन पर जिला प्रशासन व आम जनमानस द्वारा कुमाऊॅ के वाद्य यन्त्र सहित छोलिया दल के साथ भव्य स्वागत किया गया। तथा प्रशासन द्वारा इस अवसर पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महाराष्ट्र के गर्वनर द्वारा प्रेस से वार्ता की गई उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड की महान जनता के स्नेह से महाराष्ट्र में सेवा करने का अवसर मिला और उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लोगों को उत्तराखण्ड में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। महामहिम राज्यपाल ने कहा कि मराठी के शब्द व कुमॉऊनी गढ़वाली के शब्द लगभग एक जैसे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, महापौर डॉ.जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, विधायक राम सिंह कैड़ा, सुरेश गडिया, जिला अधिकारी धीरज गर्ब्याल, एस॰एस॰पी॰ पंकज भट्ट, उप जिला अधिकारी मनीष कुमार के साथ आयोग उपाध्यक्ष अजय राजौर, डॉ॰ अनिल कपूर डब्बू, रेनू अधिकारी, वार्ड पार्षद प्रमोद तोलिया, प्रदीप बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, विकास भगत, प्रकाश हरबोला, प्रताप बिष्ट, हरीश पाण्डे आदि उपस्थित रहे।

वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज जोशी ने बताया कि हिमालय पुत्र भगत सिंह कोश्यारी कल नैनीताल स्थित राजभवन में नैनीताल की जनता के दुख सुख बाटेंगे,मनोज जोशी ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के बावजूद भी कोशियारी जी का मन बार-बार उत्तराखंड की जनता के लिए उनके सुख-दुख हर पल जानने आतुर के लिए रहता है अपने पूर्व संसदीय जनता  से उन्हें अपार प्रेम हैं, महामहिम अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र की जानकारी लेते रहते हैं, उन्होंने नगर की जनता से अनुरोध किया अधिक से अधिक  संख्या में आकर  हिमालय पुत्र महामहिम भगत  सिंह  कोशियारी  का स्वागत करें।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News