Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के बेटे एकेश तिवारी ने पहले प्रयास में पूरी की भारत की सबसे मुश्किल 60 किमी स्काईअल्ट्रा दौड़

नैनीताल। सरोवर नगरी निवासी अल्ट्रा रनर एकेश तिवारी ने अपने पहले प्रयास में 9 अक्टूबर 2022 को हिमाचल प्रदेश के सोलंग घाटी में आयोजित भारत की पहली और एकमात्र स्काईरेस – सोलंग स्काईल्ट्रा को सफलतापूर्वक पूरा किया। उन्होंने सोलंग घाटी से वशिष्ठ, कोठी टॉप, माउंट पातालसु और ब्यास कुंड तक, 14 घंटे 55 मिनट में 4300 मीटर की चढ़ाई के साथ 60 किलोमीटर की दूरी तय की। चरम मौसम की स्थिति के बीच, रेस रूट में नदी के क्रॉसिंग से लेकर ग्लेशियर बोल्डर सेक्शन से लेकर अत्यधिक ढलान और खतरनाक उतार-चढ़ाव तक सब कुछ था।

द हेल रेस द्वारा आयोजित सोलंग स्काईल्ट्रा, भारत का सबसे कठिन तकनीकी ट्रेल रन है, और इसे डीएनएफ (डिड नॉट फिनिश) रेस के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसकी सफलता दर सबसे कम है।

स्काईरनिंग 2000 मीटर की ऊंचाई से ऊपर चलने वाले पहाड़ का एक चरम खेल है जहां चढाई 30% से अधिक है और चढ़ाई की कठिनाई ग्रेड 2 तक होति है।

इस मौके पर एकेश को रन2लिव के हरीश तिवारी और प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडेय के साथ शहरवासियों ने बधाई और उनकी सरहना की.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल