Connect with us

नैनीताल

नैनीताल के तीन रंगकर्मियों पर मुकदमा दर्ज़, पालिका ईओ के साथ अभद्रता व सरकारी कार्य में बाधा डालने का हैं आरोप

नैनीताल। नगर के तीन कलाकारों पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्रता करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मल्लीताल कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

रंगकर्मियों का कहना है कि उनका एक महीने का फेस्टिवल ओपन थिएटर में चल रहा हैँ जिसकी अनुमति जिलाधिकारी द्वारा ली गयी थी, बावजूद इसके उनके द्वारा प्रचार के लिए ओपन एयर थिएटर के बाहर कुछ पोस्ट इत्यादि लगे हुए थे,लेकिन गुरुवार को पालिका कर्मियों बिना सूचना के उनके द्वारा लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया। जिससे गुस्साए रंगकर्मी कार्यालय पहुंचे और  नगरपालिका ईओ से तीखी नोकझोंक हो गई। पालिका ईओ अशोक कुमार वर्मा के अनुसार ओपन एयर में कार्यक्रम की आयोजित करने की कोई भी सूचना उनके पास नहीं हैं, ना ही पालिका से कोई अनुमति ली गयी थी, आरोप है कि कलाकारों द्वारा उनके कार्यालय में घुस कर उनका कोट उतारने की कोशिश व बदसलूकी की गई की । पालिका कार्यालय में हंगामा सुन पालिकाध्यक्ष ,कर्मचारी व सभासद भी वहां पहुंच गए , मौजूद रंगकर्मियों और पालिका कर्मचारियों के बीच गहमागहमी बढ़ गई, तत्काल पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दीं गयी,जिसके बाद दोनों पक्ष मल्लीताल कोतवाली पहुंच गए।

 अधिशासी अधिकारी पक्ष की ओर से रंगकर्मी इदरीश मलिक व उनके दो साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी इसके बाद पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, शांति भंग वह अन्य मामलों को लेकर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल