Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 के दूसरे दिन 7 मुकाबले खेले, अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी रहे मुख्य अथिति

नैनीताल। सरोवर नगरी में नैनीताल हॉकी एकेडमी द्वारा आयोजित एवं सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआं द्वारा प्रायोजित अखिल भारतीय महिला हॉकी कप 2022 के दूसरे दिन सात लीग मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
मेरठ एवं आल सेंट्स स्कूल ब्लू के मध्य मुकाबला 6–3 से मेरठ ने जीता, हल्द्वानी और पटना के मध्य मुकाबला 3–2 से हल्द्वानी ने जीता, बिजनौर एवं ऑल सेंट्स व्हाइट के मध्य मुकाबला 4–0 से बिजनौर ने जीता, अल्मोड़ा एवं एच एफ बी एन सी आर के मध्य मुकाबला 1–8 से एनसीआर ने जीता, यमुनानगर एवं हरिद्वार के मध्य मुकाबला 1–1 से बराबर रहा, नैनीताल एवं देहरादून के मध्य मुकाबला 3–2 से नैनीताल ने जीता, मेरठ एवं कोलकाता के मध्य मुकाबला 2–0 से मेरठ ने जीता ।
प्रतियोगिता के आगामी चार क्वार्टर फाइनल मुकाबले बृहस्पतिवार को हल्द्वानी एवं भिलाई, नैनीताल एवं बिजनौर, एच एफ बी एनसीआर एवं मेरठ, और यमुनानगर एवं धनबाद की टीमों के मध्य खेले जाएंगे।
निर्णायक सौरभ पटवाल, विकास पंत, अमित कुमार रहे। तकनीकी विभाग में गिरीश भट्ट, गंगा सागर, अनिल रावत मौजूद रहे। उद्घोषक हेमंत बिष्ट एवं हरीश सिंह राणा रहे।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में पूर्व ओलंपियन राजेंद्र रावत, मुकेश जोशी मंटू, कैलाश बोरा आशू, मनोज साह, नरेन्द्र बिष्ट, डा मनोज बिष्ट गुड्डू , अतुल साह, अनिल मेहता एवं भारती साह आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News