नैनीताल
नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने आलू खेत भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरिक्षण किया , प्रभावितो की हर संभव मदद का दिया आश्वासन
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल के समीपवर्ती आलू खेत में 2 दिन की हुई भारी बरसात के कारण भारी भूस्खलन हुआ जिस कारण गांव के 12 परिवार खतरे की जद में आ गए जिला प्रशासन के निर्देश पर पटवारी अमित साह द्वारा मौके पर जाकर सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया। आज मंगलवार को नैनीतालविधायक सरिता आर्या ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया व ग्रामीणों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया, साथ कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को फोन कर भूस्खलन क्षेत्र को प्राथमिकता में लेते हुए कार्य योजना तैयार करने के के निर्देश भी दिए,साथ ही साथ विधायक सरिता आर्या ने मौके पर से मुख्यमंत्री कार्यालय देहरादून फोन कर घटना की जानकारी दी जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से भूस्खलन प्रभावित लोगो की हर संभव मदद का प्रबलता से आश्वासन दिया हैं,इस मौके मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी,उमेश भट्ट, राजू मेहरा ,बहादुर सिंह रौतेला व आलू खेत गांव के ग्रामीण मौजूद थे.