एजुकेशन
नैनीताल वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर के शोध छात्र चमन कुमार की पीएचडी मौखिक परीक्षा सम्पन्न
नैनीताल।वाणिज्य विभाग डी एस बी परिसर नैनीताल के शोध छात्र चमन कुमार की पी एच डी मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई ।मुख्य परीक्षक के रूप में प्रोफेसर अवधेश त्रिपाठी वाणिज्य विभाग, विभागाध्यक्ष ,लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ उत्तर प्रदेश रहें। श्री चमन कुमार ने अपना शोध कार्य *द चेंजिंग इन्वेस्टमेंट पेटर्न्स ऑफ मिडिल क्लास इन्वेस्टर्स* विषय पर पूर्ण किया उन्होंने वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ विजय कुमार के शोध निर्देशन में शोध कार्य संपन्न किया। आज उनकी मौखिकी परीक्षा के उपरांत परीक्षा मंडल में उपस्थित संयोजक , मुख्य परीक्षक, आंतरिक परीक्षक तथा अन्य प्राध्यापकों ने पीएचडी डिग्री के लिए संस्तुति की । परीक्षा में संयोजक प्रोफ़ेसर अतुल जोशी वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल ने अध्यक्षता की, प्रो.अवधेश त्रिपाठी मुख्य परीक्षक तथा आंतरिक परीक्षक डॉ विजय कुमार रहें। इस अवसर पर डॉक्टर ममता जोशी, डॉक्टर निधि वर्मा, डॉक्टर हिमानी जलाल, डॉक्टर डॉ मनोज पांडे,डॉक्टर जीवन उपाध्याय, डॉक्टर तेज प्रकाश, डॉक्टर अंकित अंकिता आर्या, डॉ पूजा जोशी, शोध छात्र आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट विभागीय कर्मचारी श्री अनिल ढैला ,श्री घनश्याम पालीवाल तथा श्री विशन चंद्र उपस्थित रहे।