Connect with us

नैनीताल

बलजुरी पर्वतारोहण को गया NTMC व KMVN का 6 सदस्यीय दल नैनीताल लौटा, साझा किये ट्रेकिंग के अनुभव

नैनीताल । नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के 1972 में हिमालय की दुर्गम चोटी नन्दाखाट के सफल अभियान की गोल्डन जुबली के मौके पर बलजुरी पर्वतारोहण को गया एन टी एम सी व कुमाऊं मंडल विकास निगम का 6 सदस्यीय दल बलजुरी अभियान की सफलता के बाद नैनीताल लौट आया है ।

शुक्रवार को नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के कार्यालय में दल के लीडर व प्रमुख पर्वतारोही अनित साह, दल की सदस्य गंगोत्री बिष्ट व अन्य ने बलजुरी अभियान की सफलता व अभियान से जुड़े अनुभव साझा किए । अनित साह ने शुक्रवार को एन टी एम सी के अध्यक्ष पद्मश्री अनूप साह व सचिव राजेश साह की मौजूदगी में पत्रकारों को बताया कि इस अभियान दल का वे स्वयं नेतृत्व कर रहे थे । दल के अन्य सदस्यों में कुमाऊं मंडल विकास निगम के गंगोत्री बिष्ट,संजय मेहरा, नैनीताल पर्वतारोहण क्लब के सदस्य दीपक बिष्ट,मनमोहन मेहरा,मुरली प्रकाश शामिल थे । यह दल नैनीताल से 27 सितम्बर को रवाना हुआ था । 2 अक्टूबर को फुरकिया बेस कैंप से यह दल बलजुरी के लिये रवाना हुआ और 3 अक्टूबर को बलजुरी की चोटी में तिरंगा झंडा फहराने में सफल रहा । 4 अक्टूबर को दल वापस बेस कैंप पहुंचा । उन्होंने बताया कि बलजुड़ी अभियान के दौरान भारी हिमपात हुआ और करीब 4 फिट तक बर्फ पड़ी । जिस कारण दल के तीन साथियों को कठिन परिस्थिति में पत्थर के नीचे गुफा में रुकना पड़ा । उन्होंने बताया कि बलजुरी अभियान के लिये प्रायः तीन कैम्प करने पड़ते हैं किंतु इस अभियान में दो कैम्प के बाद ही सफलता हासिल की गई ।

इसके अलावा एन टी एम सी का एक दल पिंडारी के ट्रेकिंग पर गया था । जिसमें राजेश साह,योगेश साह,अजय साह,शैलेन्द्र साह व उमेश जोशी शामिल थे । यह दल भी नैनीताल लौट आया है । ये सभी सदस्य भी नैनीताल लौट चुके हैं ।

पत्रकार वार्ता में एन टी एम सी के अध्यक्ष पद्मश्री अनूप साह ने बताया कि नन्दा खाट अभियान के गोल्डन जुबली वर्ष के मौके पर 22 अक्टूबर को कुमाऊं विश्व विद्यालय के हरमीटेज भवन में एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा । जिसमें कई एवरेस्ट विजेता भी बुलाये जा रहे हैं । जिनसे स्थानीय स्कूली बच्चों को रूबरू कराया जाएगा ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News