नैनीताल
नैनीताल में बंगाली कुमाउनी संस्कृति का समागम छोलिया, झोड़ा व सिंदूर खेला के साथ माँ दुर्गा की विदाई, माँ के जयकारों के साथ नैनी झील में विसर्जन
नैनीताल। सरोवर नगरी मैं सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वधान में मां नैना देवी मंदिर में मां दुर्गा महोत्सव के समापन पर आज बुधवार मां नैना देवी मंदिर प्रातः 9:28 मुख्य पुजारी तपन चटर्जी महा नवमी पूजा समापन के पश्चात दर्पण विसर्जन वह देवी चरण सहित अन्य अनुष्ठान हुए इस दौरान भक्तों ने एक दूसरे को सिंदूर का टीका लगाकर और उड़ाकर एक दूसरे को बधाई दी पश्चात शीशा रखकर उसमें देवी के चरण दिखाई दिए जिसे दर्पण विसर्जन कहते हैं किया गया। ठीक है समय अनुसार मां नैना देवी मंदिर प्रांगण से मां दुर्गा का डोला झांकियों के साथ स्कूली छात्राओं द्वारा कुमाऊनी वेशभूषा और देवी का रूप धारण करके सम्मिलित हुए। इस दौरान भजन मंडली में छोलिया नृत्य कादल स्कूली छात्र-छात्राओं की झांकियों में कन्या जूनियर हाई स्कूल तल्लीताल, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय लवली स्कूल, नैनी पब्लिक स्कूल, रामा मोंटेसरी, आदर्श महिला समिति व बैंड आकर्षक का केंद्र रहा। इस दौरान पूरा क्षेत्र मां के जयकारों से गूंज उठा। ढोला मस्जिद तिराहा, जयलाल शाह बाजार, बड़ा बाजार मल्लीताल, पंत पार्क, माल रोड, गांधी चौक, तल्लीताल बाजार क्रांति चौक पर मां का डोला रख भक्तों ने मां के दर्शन किए और पूजा अर्चना की खबर लिखे जाने तक डोला भ्रमण कार्यक्रम जारी था और गम के गाने बजा को खत्म कर दिया ढोला धर्मशाला होते हुए नया बाजार, पिछाड़ी बाजार वापस गांधी चौक पहुंचा और वहां से माल रोड होते हुए मल्लीताल ठंडी सड़क शनि मंदिर के निकट शाम लगभग 6:00 बजे नैनी झील में भक्तों द्वारा मां दुर्गा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा। और 7:30 बजे से पूजा मंडप में शांति जलवे विजय सम्मेलन के आयोजन के साथ नवदुर्गा महोत्सव समापन हो जाएगा।इस मौके पर अध्यक्ष पीके दास, नरदेव शर्मा, त्रिभुवन फर्त्याल, मोहन बिष्ट, बहादुर सिहर बिष्ट, शिवराज सिंह नेगी, दीप चंद जोशी, शीतल तिवारी,एस चौधरी, दीप चंद जोशी, कमलेश ढोंडियाल, मनोज बिष्ट,मंजू रोतेला, सुमन शाह, मोहन, मंजूदार, डाली, मिताली गोस्वामी, ममता मोजुमदार, चित्र शर्मा, अनिल पंत, रमेश , मोहन सिंह , अक्षय चोधरी , सौरभ , हिमांशु, आशीष वर्मा, राकेश कुमार, विकास वर्मा, सचिन दास, आमन, नितेश वर्मा, प्रमोद , राकेश , पी के शर्मा , अनिल पन्त, सचिव, आशीष वर्मा , शकर गोवा मंजुमदार , दिनेश भट्ट, ज्योति पांडे , यश शर्मा , अभिषेक दास, नवीन शर्मा , तृप्ति गुहा मजूमदार, चित्रा शर्मा , सीमा दास , भट्टाचार्य , मधुमति मोहन्तो, भास्कर बिष्ट, शिवराज सिंह नेगी, प्रमोद शाह, गिरीश उप्रेती, दीपक गुरानी, सहित अन्य भक्त ढोला भ्रमण में मौजूद थे।
नैनीताल मे मां दुर्गा महोत्सव का शहर में डोला भ्रमण में भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मल्ली ताल बीच बाजार में गौरव बिष्ट, पवन बिष्ट दयाल सिंह आदि ने भक्तो के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया साथ ही पंजाबी महासभा द्वारा नानक होटल के समीप प्रसाद वितरण किया गया वहीं तल्लीताल बाजार में पंजाबी ढाबे द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया और क्रांति चौक तल्लीताल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन शाह ,के सौजन्य से भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया और नया बाजार शशि होटल के स्वामी दीपक अमित शाह मनीष जोशी, ने भक्तों को प्रसाद वितरित किया । इस मौके पर विक्रम स्याल, प्रितपाल सिंह, सुमित खन्ना, अमित प्रीत सिंह, धर्मेंद्र शर्मा सुमित जेठी, राजीव गुप्ता , प्रेम कुमार शर्मा प्रीतम पाल सिंह आहूजा , सतीश गुप्ता , रमनजीत सिंह दिलबर सिंह पूरन मेहरा, नासिर खान ,पवन बिष्ट, कमलेश जोशी कन्हैया साह रमेश जोशी ललित मोहन मेश्वर शाह, दीपक पंत, भंडारे में प्रसाद वितरण में सम्मिलित थे।