Connect with us

नैनीताल

दुर्गा पूजा महोत्सव :महानवमी हवन यज्ञ,कन्या पूजन के साथ सम्पन्न, आज माँ दुर्गा का डोला निकलेगा नगर भ्रमण पर

नैनीताल। दुर्गा पूजा महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को सुबह महा नवमी पूजन समापन,पुष्पांजलि हवन यज्ञ,कन्या पूजन,संध्या पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।भंडारे में स्थानीय लोगो सहित सैलानियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।सैकड़ों की संख्या में सैलानियों सहित स्थानीय निवासी नवमी के मौके पर मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच थे,इस दौरान भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया।वही डीएसए मैदान के मुख्य मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत रखने के मकसद से सांकृतिक कार्यक्रमो का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा मथुरा से आए कलाकारों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंगलवार को उत्तराखंडी स्टार नाइट में मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय, इंदर आर्य समेत उत्तराखंड के मशहूर सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने अपने गीतों व नृत्य से लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान प्रख्यात लोक गायक इंद्र आर्या के बोल हीरा बोल…. व तेरो लहंगा के भलो छाजी रो….. गीत पर लोग पंडाल में ही थिरकने लगे। तथा नैनी स्कूल के छोटे छोटे बच्चो द्वारा मनमोहक नृत्य कर लोगो को तालिया बजाने पर मजबूर कर दिया।

मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय ने छोरी लछिमा.. आज के दीना तू रैली घर पना…माया मोहना… राधुली… हाय ककड़ी झील मा… में छू बाना नैनीताल की….पहाड़े की चेली छू में… तथा सबसे प्रचलित गीत क्रीम पोडरा गीत..पर खचाखच भरे पंडाल में मौजूद लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य वह विशेष अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ गिरीश संजय तिवारी थे इस अवसर पर दुर्गा महोत्सव कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि यशपाल ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ गिरीश चंद्र तिवारी व नवीन शर्मा को सम्मानित किया गया इसके अलावा नैनी स्कूल वह मथुरा से आए कलाकारों को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर

मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व विधायक संजीव आर्य ने सभी को दुर्गा पूजा व नवरात्रों की शुभकामनाएं दी इस मौके पर दुर्गा महोत्सव कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि यशपाल आर्य को प्रत्येक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर विधायक संजीव आर्य वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया इस दौरान के आयोजक त्रिभुवन फर्त्याल दुर्गा महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार दास,नरदेव शर्मा,राकेश कुमार तृप्ति गुहा मजूमदार,सुमन साह, दिनेश चंद्र भट्ट,शंकर गुहा मुजूमदार,उमेश मिश्रा,मंजू रौतेला,सरस्वती खेतवाल,आशीष वर्मा,पीके शर्मा,एसपी चौधरी,दीपक गुरुरानी,विनोद पंत शिवराज नेगी शीतल तिवारी अक्षय चौधरी अभिषेक दास दीप चंद्र जोशी मंजू रौतेला सुमनसा मोहन ममता मजूमदार सुभाष चौधरी ज्योति पांडे यश शर्मा बहादुर सिंह बिष्ट अभिषेक दास नवीन शर्मा सीमा दास नवीन चंद्र पांडे प्रमोद शाह भास्कर बेस्ट गिरीश ग्रीस उपरेती हिमांशु पांडे कुंदन बिष्ट कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम बगड़वाल महिला कांग्रेस अध्यक्ष भावना भट्ट मनोज भट्ट मनमोहन कनवाल राजेश वर्मा सपना बिष्ट मुन्नी तिवारी राहुल पुजारी संजय कुमार रुचिर शाह जावेद हुसैन खषटी बिष्ट हरीश बिष्ट आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन हेमंत बिष्ट ने किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल