Connect with us

नैनीताल

आस्था, परम्परा व संस्कृति का प्रतीक बना नैनीताल दुर्गा पूजा महोत्सव,सरोवर नगरी में हुआ 2 वर्ष बाद भव्य शुभारम्भ

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में कोविड के चलते दो वर्षों बाद एक से पांच अक्टूबर तक आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव का शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।

शनिवार को कुमाऊंनी परिधानों में सजी धजी महिलाओं द्वारा नयना देवी मंदिर परिसर से बड़ा बाजार में कलश यात्रा निकाली गई,इस दौरान विभन्न स्कूलों के स्कूली बच्चो ने भी प्रतिभाग किया। तथा देर शाम मां दुर्गा की मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के दर्शन के लिए रख दी गई। इस दौरान षष्टी पूजा अधिवास व संध्या आरती का आयोजन किया गया
वही डीएसए मैदान के मुख्य मंच पर उत्तराखंड की संस्कृति को जीवंत रखने के मकसद सांकृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पारंपरिक परिधानों में सजे-धजे होली एकेडमी स्कूली बच्चों ने प्रसिद्ध लोक गायक प्रियंका मेहर के”मेरो भाग फुटो भागुली” कुमांउनी गीत पर मनमोहक नृत्य कर पंडाल में मौजूद लोगों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। तो वही सेंट जेवियर के स्कूली बच्चो द्वारा भी कुमाऊंनी गीतों से समा बांध दिया और कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगो सहित सैलानियों को भी ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। हालांकि सैलानियों को कुमाऊनी गीत समझ में तो नहीं आए लेकिन बच्चों के पारंपरिक परिधान देखकर वे भी आनंदित हो गए।

बतौर मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य ने डीएसए मैदान के मुख्य मंच से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया और सभी को दुर्गा पूजा महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस बार आयोजको द्वारा विलुप्त हो रहे पहाड़ी तीज त्यौहारों के प्रति लोगो को जागरूक करने के मकसद से तीज त्यौहार थीम दी गयी है,जो काफी अच्छी पहल है।

मुख्य संयोजक त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कि कोविड के चलते बीते दो वर्षों बाद इस वर्ष धूमधाम से दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तथा धीरे-धीरे विलुप्त हो रही लोक संस्कृति को जीवंत रखने के मकसद से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें राज्य के विभिन्न प्रदेशों से लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे वही
उत्तराखंडी स्टार नाइट का मशहूर लोक गायिका माया उपाध्याय, इंदर आर्य समेत उत्तराखंड के मशहूर सांस्कृतिक दल अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।

इस दौरान चंदन कुमार दास,नरदेव शर्मा,राकेश कुमार तृप्ति गुहा मजूमदार,सुमन साह, दिनेश चंद्र भट्ट,शंकर गुहा मुजूमदार,उमेश मिश्रा,मंजू रौतेला,सरस्वती खेतवाल,आशीष वर्मा,पीके शर्मा,एसपी चौधरी,दीपक गुरुरानी,विनोद पंत शिवराज नेगी गजाला कमाल प्रेमा अधिकारी विनोद कुमार सुभाष चौधरी आदि लोग उपस्थित थे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल