Connect with us

नैनीताल

अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में नैनीताल कांग्रेसियों में उबाल,सीबीआई जाँच की मांग वरना सड़को पर उतरेगी कांग्रेस

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में ऋषिकेश में हुई अंकिता भंडारी की हत्या की जांच सीबीआई से कराए जाने और दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर शनिवार को कांग्रेसियों ने मल्लीताल पंत पार्क में भाजपा सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था गड़बड़ा गई है। भाजपा के संरक्षण में हत्याकांड के सबूत मिटाने के लिए रिजॉर्ट पर जल्दबाजी में बुल्डोजर चलवाया गया।

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने कहा कि जिस तरह अंकिता हत्याकांड में रोज नए तथ्य सामने आ रहे हैं उससे सरकार, शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होते हैं। कांग्रेस की मांग है कि मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए। भाजपा के नेता का बेटा इसमें मुख्य आरोपी है, इसलिए उसे बचाने का काम किया जा रहा है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। इस दौरान अंकिता के हत्यारों को फांसी दो, फांसी दो के नारे लगाकर सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस अध्यक्ष भावना भट्ट, त्रिभुवन फत्र्याल, कुंदन बिष्ट, सुभाष चंद्रा, कमलेश तिवारी, सुभाष चंद्रा, दिनेश कर्नाटक पप्पू, धीरज बिष्ट, कैलाश अधिकारी, मनोज शाह, हिमांशु पांडे, मनोज भट्ट,ललित मोहन कांडपाल, मनमोहन कनवाल,राजेंद्र व्यास, अंजुम, भुवन सिंह बिष्ट, नाशिफ अहमद,राजू टांक, पुष्कर बोरा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल