नैनीताल
नैनीताल में आज से होगा दुर्गा पूजा महोत्सव का आगाज़, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम
नैनीताल। सरोवर नगरी में आज शनिवार से सर्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी नैनीताल के तत्वधान में दुर्गा पूजा महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है जो 4 अक्टूबर नैना देवी मंदिर में चलेगा। प्रतिदिन मंदिर परिसर में अनुष्ठान किए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ गुरुद्वारे के समीप पार्किंग स्थल पर विधायक सरिता आर्या द्वारा कार्यक्रमों का शुभारंभ 3:30 बजे किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष त्रिभुवन फर्त्याल ने बताया कोविड-19 महामारी के चलते पिछले 2 वर्ष दुर्गा महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष सर्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी के तत्वधान में भव्य दुर्गा महोत्सव मनाया जाएगा और 1 तारीख से 5 तारीख तक दुर्गा दरबार मा नैना देवी मंदिर में सजाया जाएगा और पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से आये कलाकार अपनी संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है 5 अक्टूबर को मां दुर्गा का डोला भ्रमण शहर में निकाला जाएगा।