एजुकेशन
उत्तराखंडी लोक संस्कृति का मंच पर नन्हे बच्चो का शानदार प्रदर्शन
नैनीताल l कुर्मांचल बैंक के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत अंतर स्कूल विद्यालय नृत्य कुर्मांचल बैंक के सहयोग से लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित अंतर स्कूल विद्यालय नृत्य प्रितियोगिता का शुभारंभ कुर्मांचल बैंक के अद्यक्ष विनय साह द्वारा किया गया इस दौरान नगर के 24 स्कूलों ने भाग लिया विद्यालयों ने नंदा राजजात यात्रा हरेला फूलदेइ छम्मा देइ,जागर घुघुती,भिटौली,चैत की चैतवाल, सांतु आठहूं,की आकर्षक पृस्तुति दी इस मौके पर विनय साह ने कहा कि क्लब द्वारा स्कूल के बच्चों को जो मंच उपलब्ध कराया गया है वो एक सराहनीय प्रयास है इससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है l इस मौके पर लेक सिटी क्लब की महिलाओं ने कुमाऊंनी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया l कार्यक्रम मे अध्यक्ष रानी साह, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी,सोनू साह, कविता गंगोला, कविता त्रिपाठी,गीता साह,जीवन्ति भट्ट,ज्योति वर्मा,विनीता पांडेय, आशा पांडेय,आभा साह,पल्लवी, दीपा रौतेला,भारती साह, हेमा भट्ट,सीमा सेठ ज्योति ढोंडियाल,रेखा त्रिवेदी,अमिता साह, संगीता श्रीवास्तव, नीरू साहआदि महिलाएं उपस्थित थी निर्णायक मंजू बिष्ट ओर तारा चौधरी थी संचालन ने मीनाक्षी कीर्ति ने किया कार्यक्रम सयोजक रमा भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम कल घोषित किये जायेंगे प्रतियोगिता का शुभारंभ कुर्मांचल बैंक के अध्यक्ष विनय साह द्वारा किया गया l इस दौरान नगर के 24 स्कूलों ने भाग लिया विद्यालयों ने नंदा राजजात यात्रा हरेला फूलदेइ जागर घुघुती भिटौली चैत की चैतवाल की आकर्षक पृस्तुति दी इस मौके पर विनय साह ने कहा कि क्लब द्वारा स्कूल के बच्चों को जो मंच उपलब्ध कराया गया है वो एक सराहनीय प्रयास है इससे उन्हें अपनी प्रितिभा दिखाने का मौका मिलता है कार्यक्रम मे क्लब की अध्यक्ष रानी साह, दीपिका बिनवाल, प्रेमा अधिकारी,सोनू साह कविता गंगोला,कविता त्रिपाठी,गीता साह,जीवन्ति भट्ट,ज्योति वर्मा, विनीता पांडेय, आशा पांडेय,आभा साह,पल्लवी गहतोड़ी दीपा रौतेला, भारती साह, सीमा ढेला, हेमा भट्ट, सीमा सेठ,ज्योति ढोंडियाल,रेखा त्रिवेदी, अमिता साह,संगीता श्रीवास्तव,नीरू साह, आदि महिलाएं उपस्थित थी निर्णायक मंजू बिष्ट और तारा चौधरी थी संचालन ने मीनाक्षी कीर्ति ने किया कार्यक्रम सयोजक रमा भट्ट ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम कल घोषित किये जायेंगेl कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया l