नैनीताल
नैनीताल घूमने आये पर्यटक की कार बिना बताये ले गया होटल कर्मी,काठगोदाम के पास गहरी खाई में जा गिरा वाहन
नैनीताल। सरोवर नगरी घूमने आए पर्यटकों के वाहन को होटल के कर्मचारी बिना बताए ले गए काठगोदाम के पास वाहन गहरी खाई में जा गिरा । 6 होटल कर्मियों पर मुकदमा।
जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी अर्पित सिंह सोमवार को अपने दोस्तों के साथ लखनऊ से नैनीताल पहुंचे थे। नैनीताल के एक होटल में उन्होंने 2200 रु.में दो कमरे लिए। होटल कर्मी द्वारा पर्यटक को को बताया गया की गाड़ियों को पार्किंग के लिए आगे पीछे करना पड़ता है जिस कारण चाबी होटल के रिसेप्शन में ही रहती है। पर्यटक वाहन की चाबी देकर अपने कमरे में सोने चले गए। जब सुबह उन्होंने रिसेप्शन में चाबी मांगी तो रिसेप्शन में तैनात कर्मचारी ने बताया कि जो कर्मचारी गाड़ी पार्क करने गया था वह अभी तक वापस नहीं लौटा है। काफी समय तक पर्यटको की गाड़ी की चाबी नहीं मिली तो उन्होंने होटल के मालिक से बात की। होटल के मालिक ने बताया कि उनकी कार हल्द्वानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी हैं । तत्काल ही पर्यटक टैक्सी लेकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी गहरी खाई में गिरी हुई थी।वाहन पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त होगया था।
पर्यटकों ने मल्लीताल कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पर्यटकों ने बताया कि पहले होटल स्वामी ने गाड़ी के नुकसान की भरपाई करने की बात कही लेकिन अब वह अपनी बातों से पीछे हट रहा है।
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि पर्यटकों की तहरीर के आधार पर होटल में कार्यरत 6 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।