उत्तराखंड
नैनीताल के प्रख्यात रंगकर्मी सुरेश गुरुरानी का निधन, नगर में शोक की लहर
नैनीताल। नगर के जाने-माने रंगकर्मी सुरेश गुरुरानी का निधन, रंगकर्मियों में शोक की लहर।
जानेमाने रंगकर्मी 80 वर्षीय सुरेश गुरु रानी देहरादून में निधन हो गया है वो अपने पीछे पत्नी एक बेटा व दो बेटियों को रोता बिलखता छोड़ गए है। सुरेश गुरुरानी अपने जमाने के प्रख्यात रंगकर्मी रहे है व नैनीताल के फिल्म इतिहास के बारे में मजबूत पकड़ भी रखते थे,60, 70 के दशक में नैनीताल में रंगकर्म को स्थापित करने में उनका अहम योगदान रहा हैं। उनके निधन की सूचना से नगर में रंगकर्मी के साथ नगर वासियों के बीच शोक की लहर है