देश
नैनीताल के लाल मनीष मंडल का मलेशिया में कमाल, टाईक्वाँडो में गोल्ड मेडल जीतकर देश दुनिया में सरोवर नगरी बढ़ाया मान
नैनीताल। नगर के प्रतिभावान होनहार युवा खिलाड़ी मनीष मण्डल नें मलेशिया GEWINN ओपन टाइक्वाण्डो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक तथा टाइटल बेल्ट जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है,
मनीष नें बताया कि प्रतियोगिता में कुल 8 देशों के हज़ार से ज्यादा खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें चाइना, जापान, मलेसिया, भारत, नेपाल आदि देश शामिल थे,
मनीष नें अपनी इस सफलता के पीछे अपने परिवार का सहयोग बताया पिता को बहुत पहले खो देने वाले मानिश की माँ गीता और दादाजी नें उसके खेल को प्रोत्साहन किया तथा स्वयं के साधनों पर ही उन्होंने उसे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए भेजा
नैनीताल पहुंचने पर खेल प्रेमियों नें मनीष का नागरिक अभिनन्दन किया और जलूस के रूप में फूल मलाएं पहनाकर खुली गाड़ी में सुखाताल तक पहुंचे,जिसमें भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के माधव सिंह के नेतृत्व में अनेको छात्र भी सम्मिलित हुए।
इस कार्यक्रम में उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के प्रदेश उपसचिव डॉ मोहित सनवाल, पूर्व सभासद कैलाश अधिकारी, भावना भट्ट, सभासद राहुल पुजारी,पूर्व प्रशिक्षक विनोद, ललित, मनोज भट्ट, डी 0एस 0बी 0 परिसर के उपाध्यक्ष निशांत कुमार, मोहित साह, देवेंद्र बगढ़वाल, विक्रम राठौर,,करनाधार विश्वास, राजकुमार, अनिल, हरीश, रानी, अजीत , सोनू, मोनिका, नीलम, प्रीती, सुनीता, निर्मल, सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे
मनीष की इस सफलता पर भारतीय टीम के कोच शुभम सक्सेना, मनीष के कोच कमलेश तिवारी,भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधनाचार्य बिशन सिंह मेहता, कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता मुकेश पाल नें शुभकामनायें दी हैं