Thursday, April 18, 2024

बर्फबारी के सितम पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त,विधुत आपूर्ति ठप्प।

बर्फबारी के सितम।
पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त,विधुत आपूर्ति ठप्प।


नैनीताल ।नगर में कल से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है ,जहां एक और कल से विद्युत आपूर्ति ठप्प है वही अत्यधिक बर्फ के कारण वाहन व व्यक्तियों के आवागमन में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ,नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दूध सब्जी व रोजमर्रा के सामान इत्यादि लाने ले जाने में काफी फजीहत हो रही है, बर्फबारी का कहर इस तरह जारी है कि आयार पाटा क्षेत्र के इमली लॉज में एक घर की छत पर पेड़ गिर गया है वही शेरवानी लॉज के पास मोहन पार्क स्थित घर पर पेड़ टूटने से घर व गौशाला क्षतिग्रस्त हुए हैं ।आयारपाटा वार्ड के सभासद मनोज साह जगती ने बताया कि गनीमत ये रही कि इन दोनों मामलों में किसी व्यक्ति के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।उन्होंने बताया कि बर्फबारी के कारण क्षेत्र में कई पेड़ों को भी नुकसान हुआ है। अत्यधिक बर्फबारी के कारण नैनीताल को जोड़ने वाले मार्गों में अत्यधिक वाहनो के फसे होने की भी सूचना आ रही है।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page