Connect with us

नैनीताल

नैनीताल में देवी दर्शन को पहुंची महिला के गले से 5 तोले सोने की चैन उड़ाई, जबकि चप्पे चप्पे पर तैनात हैं नैनीताल पुलिस व अतिरिक्त पुलिस भी

नैनीताल। नगर में चल रहे नन्दा देवी महोत्सव के दौरान मंदिर मे दर्शन करने पहुंची महिला के गले किसी चोर ने पांच तोले सोने की चेन उड़ा ली, महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार भवाली निवासी 58 वर्षीय लीला जोशी ने बताया कि उन्होंने अपने परिजनों के साथ नयना देवी मंदिर परिसर में शिवलिंग के आगे दोपहर 12:39 पर फोटो खिंचाई जिसमें फ़ोटो में सोने की चेन पहने हुए थी परन्तु बाद 12:43 पर माँ नन्दा सुनंदा के आगे खिंचाई फ़ोटो में चेन गायब थी। उन्होंने बताया की भीड़ में माँ के दर्शन करने के लिए शीश झुकाया तो चेन गायब होने का एहसास हुआ। चेन गायब होने पर महिला ने इधर उधर देखा लेकिन चैन नहीं मिली। इसके बाद लीला ने मल्लीताल कोतवाली के अंतर्गत मेला चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई । जिसमें
उन्होंने पांच तोले की सोने की चेन चोरी होने की शिकायत की है। उन्होंने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ.आई.आर.दर्ज कराई है। महिला के रिश्तेदार दोपहर से ही मंदिर और उसके चारों तरफ चेन की खोजबीन में जुटे हैं । चेन की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया की चेन की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस चेन चोरी करने वाले को तलाशने के लिए चारों तरफ केसीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल