Connect with us

उत्तराखंड

नंदा देवी महोत्सव में आयोजित मुख्य आकर्षक एक झलक में 👇

नैनीताल।सरोवर नगरी में प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था श्री राम
सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित 120वें सात दिवसीय श्री मां नंदा देवीमहोत्सव के तहत मंगलवार को मां नयना देवी मंदिर परिसर में जहां मां नंदा व सुनंदा के दर्शन के लिए भक्तों के आने का क्रम अनवरत जारी रहा वहीं
दूसरी ओर महोत्सव के तहत देवी पूजन, सुंदरकांड व नंदा चालीसा के साथ ही
पंच आरती व देवी पूजन से नगर का वातावरण भक्तिमय बन गया।

दूसरी ओर अबसात दिवसीय महोत्सव का समापन अब नगर में मां नंदा व सुनंदा की भव्य शोभायात्रा के साथ बुधवार( आज) होगा।
मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ के साथ नंदा चालीसा का आयोजन पंडित भगवतीप्रसाद जोशी, कैलाश जोशी, अनिल बिनवाल, भीम सिंह कार्की, मुकुल जोशी,विमल चौधरी,सानू साह, भुवन बिष्ट, हीरा सिंह, भारती साह, हेमा साह, सोनी जंतवाल, गिरीश जोशी, सुमन साह, पारस जोशी तथा रश्मि राणा के सहयोग से हुआ। इस दौरान छोलिया दल दसौली पिथौरागढ़ ने शानदार प्रस्तुति दी।

सीधा प्रसारण:महोत्सव का सीधा प्रसारण ताल चैनल, यू ट्यूब तथा फेस बुक से उत्तराखंड के
अलावा पूरे विश्व में देखा गया।
दूसरी ओर मंगलवार को नैनीताल के पूर्व एडीएम हरबीर सिंह ने गीत गुनगुनाए
तो वार्ता के लिए मूर्ति निर्माण के कलाकार आरती सम्मल, मोनिका साह,मेघा बिष्ट, गोधन सिंह, सागर सोनकर, कुंदन सिंह नेगी, गोविंद ने
बारी-बारी से मूर्ति निर्माण की बारीकी एवम परंपरा प्रस्तुत की जबकि रानी
साह, दीपिका बिनवाल, दीपाली साह, सभासद प्रेमा अधिकारी सहित दिल्ली विश्वविद्यालय के तथा नैनीताल निवासी डॉक्टर गोपाल कृष्ण साह ने सितार में सुध सारंग राग तिलक राज पहाड़ी प्रस्तुत कर मन मोहा। आनंद बिष्ट एवम अमन महाजन ने तबला पर शानदार संगत की। संचालन नवीन पांडे, हेमंत
बिष्ट, मीनाक्षी कीर्ति, प्रो. ललित तिवारी, परी साह तथा मारूति साह ने
संयुक्त रुप से किया ।

सांस्कृतिक छटा :महोत्सव के दौरान मंगलवार को सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ मोहित सनवाल के नेतृत्व में कुमाऊँ सांस्कृतिक कला उत्थान समिति
खुर्पाताल तथा नई दिशाएँ समिति नैनीताल के कलाकारों की शानदार प्रस्तुति दी। कुमाऊँ सांस्कृतिक कला उत्थान समिति खुर्पाताल के कलाकारों ने वंदना,मधुली हिरा हीर मधुली, लाली हो तथा विनोद कुमार और कविता जोशी द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए, कलाकारों में विनोद कुमार, सतीश कुमार, शुभम, कैलाश, कविता, ललिता, ममता, रवि, प्रमुख रहे। दूसरी ओर नई दिशाएँ समिति नैनीताल द्वारा नंदा स्तुति, कुमाऊंनी गीत, सिंधी गीत तथा छपेली और तथा कुमाऊंनी
व गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किये गए जिसमें किशन कुमार, अजय, भुवन प्रमुख थे। कार्यक्रम में कुमाउंनी फीचर फि ल्म माटी पछाण के कलाकारों द्वारा
भी संवाद किया गया। मुख्य अथिति प्रसिद्ध रंगकर्मी जहूर आलम का शाल
उड़ाकर सम्मान किया गया। संचालन संयोजक डॉ मोहित सनवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अमर साह, सुरेश बिनवाल,देवेंद्र सिंह,
मिथिलेश पाण्डेय, नवीन बेगाना, अजय कुमार आदि का सहयोग रहा।

मौसम:जहां एक ओर बीते दिवस तेज बारिश की वजह से भक्तजनों को महोत्सव में काफी फजीहत उठानी पड़ी वहीं दूसरी ओर मंगलवार को दिनभर मौसम सामान्य रहने से काफी राहत मिली।

मेले की खरीददारी:मंगलवार को ग्राहकों की काफी भीड़ नजर आयी।
ग्राहकों ने डीएसए मैदान में लगी दुकानों से जमकर खरीददारी की। सोमवार की तुलना में मंगलवार को ग्राहकों की संख्या अधिक होने से दुकानदारों में भी कुछ राहत नजर आयी। उन्होंने कहा कि मौसम सही रहा तो बुधवार को भी
ग्राहकों की भीड़ और बढ़ेगी।

दीपदान: तय कार्यक्रम के मुताबिक रात को करीब साढ़े सात बजे जीवनदायिनी
नैनी झील में दीपदान का आयोजन किया गया जिसमें तेज सिंह नेगी तथा अन्य प्रतिनिधियों ने सहयोग किया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड