नैनीताल
नंदाष्टमी पर पुलिस चौकी के पास जमकर हुई मारपीट, नैनीताल पुलिस की व्यवस्था व सुरक्षा के दावो पर सवालिया निशान
नैनीताल। नगर के मल्लीताल स्थित पुलिस चौकी के सामने पर्यटको व स्थानीय टैक्सी चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिससे मेले में आये श्रद्धांलुओं के बीच भय का महौल बन गया,
नगर में में नंदा देवी मेले में भारी संख्या में लोग पहुँचे है, इसी बीच मल्लीताल स्थित पुलिस चौकी से महज चंद कदमो की दूरी पर किसी बात को लेकर पर्यटको और स्थानीय टैक्सी चालकों के बीच कहासुनी हो गयी, बात इतनी बढ़ गयी की थोड़ी ही देर में दोनों पक्षो के बीच हाथपाई शुरू हो गयी व दोनों ओर से जमकर लात घूंसो की बौछार होने लगी जिससे नंदा देवी मेले में पहुंचे भक्त भी भयभीय होकर इधर उधर भागने लगे अगर,अगर प्रत्यक्षदर्शीयो की माने तो लगातार हो रही मारपीट के समय कोई पुलिस विभाग का अधिकारी व पुलिस कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा , बताते चलें की नंदा देवी मेले के दौरान सुरक्षा व व्यवस्था हेतू अतिरिक्त पुलिस बल नगर में तैनात है फिर भी बिडंबना देखिये की बहुत देर तक चलने वाली मारपीट का बीच बचाव करने कोई नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगो के हस्तक्षेप के बाद जैसे तैसे मामले को शांत किया गया, अगर मारपीट में किसी तरह की जनहानि हो जाती तो ये जिम्मेदारी आखिर होती किसकी, लगातार व्यवस्था व सुरक्षा का ढ़ोल पीटने वाली नैनीताल पुलिस के दावे सिर्फ दावे ही बनते नज़र आते है।