Connect with us

नैनीताल

नंदाष्टमी: माँ नंदा सुन्दा के दर्शन को उमड़ा भक्तो का जन सैलाब, ब्राह्ममुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा के बाद नयना देवी मंदिर में विराजमान हुयीं हिमालय पुत्रीयां

 

नैनीताल। सरोवर नगरी श्रीराम सेवक सभा द्वारा आयोजित 120वां नंदा देवी महोत्सव के दौरान माँ नंदा सुनंदा दर्शनार्थ ब्रह्ममुहूर्त से श्रद्धांलुओं की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी जनसैलाब इतना था की मंदिर मंदिर परिसर से लेकर पंत पार्क तक भक्तो की कतार लगा गयी, माँ की एक झलक पाने के लिए भक्तो के जोश देखते ही बनाता है बता दें की कोरोना के दो साल महोत्सव का आयोजन नहीं हो पाया था।

 

नंदाष्टमी पर भक्तों ने फूल अक्षत, पाती, चुनरी माँ को अर्पित कर मनोकामनायें मांगी।
ब्रह्ममुहूर्त में आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी पूजा संपन्न कराई। जिसके बाद माँ नंदा सुन्दा की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंडप पर विराजमान की गयी । जिसके बाद से ही श्रद्धालुओं का माता रानी के दर्शन किये।
सुबह से ही मंदिर के बाहर तक भक्तों की कतार लगी है। पुलिस के साथ ही आयोजक संस्था के स्वयंसेवक व्यवस्था बनाने में जुटे हैं। मूर्ति स्थल पर आयोजक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,महासचिव जगदीश बवाड़ी, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, भुवन बिष्ट, कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की समेत मुकुल जोशी, बॉब बजेठा समेत अन्य जुटे हैं। मेला परिसर में पशुबलि पूरी तरह प्रतिबंधित है। मेलाधिकारी राहुल साह तथा धारी एसडीएम योगेश मेहरा इस पर नजर रखे हैं। श्रद्धालुओं को मंदिर में पूजा के बाद बकरों को लौटाया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल