Connect with us

उत्तराखंड

माँ नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंज उठी सरोवर नगरी, कदली वृक्ष के नगर भ्रमण में उमड़ा भक्तो का सैलाब, देखें वीडियो 👇

नैनीताल।नंदा देवी महोत्सव 2022 का विधिवत शुभारंभ हुआ , आज भल्यूटी ग्राम ज्योलिकोट से कदली वृक्ष का आगमन हुआ। कदली वृक्ष की पहले सुखाताल में पूजा अर्चना की गई ।

तत्पश्चात वैष्णो देवी मंदिर में पूजा अर्चना की गई। वैष्णव देवी मंदिर में अक्षत एवम फूल बरसाए गए ।पूरा शहर नंदा के उद्घोष में शामिल हुआ ।हर हर महादेव ,जय अम्बे भवानी के साथ झोड़ा नृत्य किया गया ।जल संस्थान परिवार द्वारा पूरी आलू बाटे गए। आज के कदली वृक्ष नगर भ्रमण में नगरपालिका इंटर कॉलेज , नैनी पब्लिक स्कूल , सी आर एसटी इंटर कॉलेज ,सरस्वती सिशु मंदिर ,बालिका विद्या मंदिर ,भारतीय सहीद सैनिक विद्यालय ,मेजर राजेश अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज के साथ श्री कृष्ण मुरारी बैंड ,जगदीश बैंड तथा दसौली पिथौरागढ़ की चोली दल नए धूम।मचाई ।बेडू पको बारोमास गीत में लोगो ने नृत्य किया। पूरा नगर में धूमधाम से भ्रमण करवाया गया।


मां नंदा सुनंदा देवी की भक्ति में आज पूरा शहर भक्ति हो गया।कदली वृक्ष मूर्ति निर्माण का कार्य शनिवार से प्रारंभ किया जाएगा। आज कदली भ्रमण में विधायक सरिता आर्य,भुवन बिष्ट, मुकुल जोशी, नवीन पांडे,गोधन बिष्ट,रानी साह,दीपिका बिनवाल जोशी सहित श्री राम सेवक सभा की कार्यकारणी की तरफ से मनोज साह अध्यक्ष,मनोज जोशी उपाध्यक्ष, जगदीश बावड़ी महासचिव ,विमल चौधरी उपसचिव ,विमल साह कोषाध्यक्ष ,राजेंद्र बजेठा प्रबंधक, मुकेश जोशी, हिमाशु जोशी, भीम सिंह कार्की,डी एल साह, हरीश राणा,अशोक साह,चंद्र प्रकाश साह,राजेंद्र लाल साह, कमलेश ढोंढियाल,ललित साह,घनश्याम लाल साह एवम प्रो.ललित तिवारी, डॉ.मोहित सनवाल के सम्मलित रहे। कार्यकारणी सदस्य के अतिरिक्त नगर के गणमान्य लोग तथा भारी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड