Connect with us

उत्तराखंड

जल, जंगल व जमीन से जुड़े मुद्दों को लेकर हेलंग एक जुटता मंच का नैनीताल की सड़को पर जबरदस्त प्रदर्शन,

नैनीताल । सरोवर नगरी में जल,जंगल जमीन व घसियारी महिला की घास छिनने आदि कई मुद्दों को लेकर हेलंग जागरूकता मंच के आह्वान पर गुरुवार को उत्तराखण्ड के कई आंदोलनकारी संगठनों ने नगर में विशाल जुलूस प्रदर्शन कर कमिश्नरी का घेराव किया । इन संगठनों ने तल्लीताल गांधी चौक में श्रद्धांजलि सभा कर 1 सितम्बर 1994 को उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान खटीमा व मसूरी में हुए गोलीकांड में शहीद हुए आन्दोलनकारियों को श्रद्धाजंलि दी । जिसके बाद कमिश्नरी कूच किया और कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को 5 सूत्रीय ज्ञापन भेजा ।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को पूर्वान्ह में उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों से आये लोग मल्लीताल पन्त पार्क में एकत्र हुए। जहां से जुलूस की शक्ल में माल रोड होते हुए तल्लीताल गांधी चौक में पहुंचे। जहां पर उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान 1 सितम्बर 1994 को खटीमा,मसूरी में शहीद हुए आंदोलनकारियों की स्मृति श्रद्धांजली सभा हुई । श्रद्धांजली सभा के बाद जुलूस कमिश्नरी कूच के लिये निकला और कमिश्नरी में धरना प्रदर्शन कर कुमाऊं आयुक्त के माध्यम से पांच सूत्रीय मांगों से सम्बंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया।

हेलंग जागरूकता मंच ने सरकार से महिलाओं से घास छीनने वाले सी आई एस एफ व पुलिस के जवानों को निलंबित करने, उत्पीड़ित महिलाओं के खिलाफ अभियान चलाने वाले चमोली के डीएम को हटाने, वन पंचायत नियमावली व वनाधिकार कानून का उल्लंघन कर दी गई वन पंचायत की गैर कानूनी स्वीकृति को रद्द करने, पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने, नदी में मलुवा डाल रही डी एच डी सी कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, हेलंग प्रकरण की हाईकोर्ट के न्यायधीश से जांच कराने की मांग की है । इसके अलावा विभिन्न संगठन जिनमें गुज्जर, वन ग्राम, खत्तों, बुक्साड़, अस्कोट अभ्यारण्य से जुड़ी समस्याओं, टनकपुर हाइवे के चौड़ीकरण से प्रभावित, कुलसाडी चमोली में स्टोन क्रशर व खनन से त्रस्त लोग भी नैनीताल कूच में हिस्सा ले रहे । उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करने व विधानसभा में हुई नियुक्तियों को रद्द करने की मांग भी इस दौरान वक्ताओं ने की ।
कुमाऊं कमिश्नरी कुछ कार्यक्रम में अल्मोड़ा, सल्ट, धूमाकोट, बसौला,रामनगर, हल्द्वानी,बिन्दुखत्ता,टनकपुर,चमोली,भवाली, दिल्ली सहित अन्य स्थानों से कई संगठनों के पदाधिकारी शामिल रहे । इस प्रदर्शन का नेतृत्व मुख्यतः पत्रकार राजीव लोचन साह, प्रो. उमा भट्ट,प्रो.शीला रजवार, अधिवक्ता कैलाश जोशी, डॉ.बसन्ती पाठक,पद्मश्री प्रो. शेखर पाठक,उमेश तिवारी विश्वास,जहूर आलम,कैलाश पांडे,प्रदीप पांडे,विनोद पांडे,दिनेश उपाध्याय, तरुण जोशी, माया चिलवाल,भारती, चम्पा उपाध्याय, भाकपा माले के इंद्रेश मैखुरी, चारु तिवारी, नारायण सिंह रावत, मनीष कुमार, सुंदरलाल, धना चंद शर्मा, ईश्वरी जोशी, आशा संगठन की कमला कुंजवाल , सावित्री जोशी, हेमा, दीपा, राज्य आंदोलनकारी मुन्नी तिवारी, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी,पूर्व अध्यक्ष सैय्यद नदीम मून,कैलाश तिवारी, डॉ. डी के जोशी, जय जोशी आदि कर रहे थे। इस प्रदर्शन में भारी भीड़ जुटी थी ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड