Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल में 120 वें नंदा देवी महोत्सव का भव्य आगाज़, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्य, विधायक सुमित हृदयेश ने किया महोत्सव का उद्धघाटन

नैनीताल। सरोवर नगरी में आज गुरुवार को कोविड के दो वर्षों बाद 120 वें मां नंदा देवी महोत्सव का भव्य आगाज हो हुआ ।जिसका उद्धघाटन मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विशिष्ट विधायक अतिथि सरिता आर्य, विधायक सुमित ह्रदयेश द्वारा दीप प्रज्ज्वललित कर किया गया,


इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नंदा देवी मेले को राजकीय मेला घोषित करने का आवश्वासन दिया।
श्री राम सेवक द्वारा आयोजित 120 वें नंदा देवी महोत्सव का भव्य आगाज़ हुआ, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व कुमाऊनी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व विशिष्ट अतिथि सरिता आर्य सुमित ह्रदयेश व सभा के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। आचार्य भगवती प्रसाद जोशी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई। इस दौरान अतिथियों व सदस्यों को मेले का प्रतीक कुमाऊनी टोपी पहनाई गई। उद्घाटन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गयी व स्थानीय कलाकारों, नंदा सुन्दा तू देण है जाय, जय देवी जय नन्दे आदि भजन की प्रस्तुति की, जिसके बाद छोलिया नृत्य की अग़वाई में नीषण विजय पताका लिए कदली दल केले का पेड़ लाने के लिए ज्योलिकोट भल्यूटी के लिए रवाना हुआ जिस स्थान से कदली वृक्ष लाया जायेगा वहाँ सभा द्वारा 101 पौधे लगाने की भी परम्परा है,बताते चले की कल शुक्रवार को नगर में कदली वृक्ष की शोभा यात्रा निकाली जाएंगी।

इस दौरान राम सेवक सभा द्वारा मां नन्दा देवी महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने के साथ ही ए श्रेणी में घोषित करने की मांग की है।

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा नंदा देवी महोत्सव को राजकीय मेला घोषित करने का आश्वासन दिया।

विधायक सरिता आर्य ने कहा की माँ नंदा सुन्दा का आशीर्वाद सब पर बना रहे व देश प्रदेश की उन्नति की कामना की साथ महोत्सव आयोजन के लिए 5 लाख रु की घोषणा की।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित तिवारी , मिनाक्षी कीर्ति व नवीन पांडे द्वारा किया गया।

इस दौरान अध्यक्ष मनोज साह , महासचिव जगदीश बवाड़ी, भीम सिंह कार्की, डीएल साह, कमलेश ढोंडियाल, गोपाल रावत, मनोज जोशी, हरीश राणा,मिथीलेश पांडे, मुकेश जोशी मटू, गिरीश जोशी , जेके शर्मा, रमेश पांडे, विमल चौधरी, मनोज बिष्ट,राजेंद्र बजेठा,पद्मश्री अनूप साह, शांति मेहरा, तारा राणा,मुन्नी तिवारी,सुमन साह,डॉ. सरस्वती खेतवाल, भारती साह, भुवन बिष्ट, विमल साह, पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, रमेश पांडे, मोहित साह,दीपिका बिनवाल प्रेमा अधिकारी, ममता बिष्ट,निर्मला चन्द्रा, रेखा आर्य, दया सुयाल, विश्वकेतु वैध दया पोखरिया,समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड