Monday, April 22, 2024

-आफत की बर्फ़बारी अल्मोड़ा गरमपानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, 2 घण्टे रहा यातायात बाधित।

-आफत की बर्फ़बारी
अल्मोड़ा गरमपानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, 2 घण्टे रहा यातायात बाधित।

गरमपानी: सुबह से लगातार हो रही बर्फबारी व बारिश अब आफत बनती नज़र आ रही है । भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाम तकरीबन 6 बजे कैंची के पास पहाड़ी दरकने लगी ।वहीं चमड़िया के पास पहाड से भूस्खलन होने लगा व मलबा रोड में आ गया गनीमत रही कि उस समय कोई वाहन मलबे की चपेट में नही आया वरना एक बड़ा हादसा होने की सम्भावना बन जाती।
लगातार बारिश व बर्फबारी के कारण यातायात सुचारू करने में एनएच कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी ,वहीं पहाडी़ से लगातार पत्थर व मलबा गिरने का भय बना हुआ है जिस कारण लोडर चालक को मलबा हटाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ी । तब जाकर करीब 2 घंटे बाद मलबा हटाया जा सका। नौ बजे यातायात सुचारु होने के बाद जाम में फंसे वाहन अपने अपने गंतव्य को रवाना हुए।

Latest news

Related news

- Advertisement -

You cannot copy content of this page